ETV Bharat / state

नौनिहालों को आदमखोर कुत्तों ने बनाया निवाला, प्रशासन ने शुरू किया क्लीन ऑपरेशन - dogs

चार दिन में आदमखोर कुत्तों ने दो नौनिहालों को अपना निवाला बनाया. एक 6 वर्षीय बच्चे को कुत्तों से बचाने में ग्रामीण कामयाब रहे. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों को देखते हुए प्रशासन ने आदमखोर कुत्तों का क्लीन ऑपरेशन शुरू किया.

आदमखोर कुत्तों का क्लीन ऑपरेशन शुरू.
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 6:05 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: थाना बेहट इलाके के दयालपुर में आदमखोर कुत्तों का क्लीन ऑपरेशन अब शुरू हो चुका है. दरअसल, यहां कुत्तों ने दो मासूमों को निवाला बनाया है, तो वहीं छह साल का मासूम गंभीर रूप से घायल है. शुक्रवार सुबह आदमखोर कुत्तों ने 29 दिन के मासूम को अपना निवाला बनाया.

आदमखोर कुत्तों का क्लीन ऑपरेशन शुरू.
खबर प्रसारित होने के बाद जागा पुलिस प्रशासन:
  • पुलिस टीम गांव दयालपुर पहुंच आदमखोर कुत्तों पर कार्रवाई करते हुए कई को मार गिराया.
  • वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण भी लाठी-डंडों के साथ पहरा दे रहे हैं.
  • पुलिस और वन विभाग की टीम भी कुत्तों का सफाया करने की कार्रवाई में जुटी हुई है.

तीन दिन पहले गांव में आवारा कुत्तों ने बच्चे को अपना शिकार बनाया था. इसके बाद टीमें लगाई गई थीं, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. आज फिर कुत्तों ने मासूम को अपना निकाला बनाया और उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस और वन विभाग के अधिकारी कार्रवाई में जुटे हुए हैं.
-वाईआर सिंह, एसडीएम

सहारनपुर: थाना बेहट इलाके के दयालपुर में आदमखोर कुत्तों का क्लीन ऑपरेशन अब शुरू हो चुका है. दरअसल, यहां कुत्तों ने दो मासूमों को निवाला बनाया है, तो वहीं छह साल का मासूम गंभीर रूप से घायल है. शुक्रवार सुबह आदमखोर कुत्तों ने 29 दिन के मासूम को अपना निवाला बनाया.

आदमखोर कुत्तों का क्लीन ऑपरेशन शुरू.
खबर प्रसारित होने के बाद जागा पुलिस प्रशासन:
  • पुलिस टीम गांव दयालपुर पहुंच आदमखोर कुत्तों पर कार्रवाई करते हुए कई को मार गिराया.
  • वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण भी लाठी-डंडों के साथ पहरा दे रहे हैं.
  • पुलिस और वन विभाग की टीम भी कुत्तों का सफाया करने की कार्रवाई में जुटी हुई है.

तीन दिन पहले गांव में आवारा कुत्तों ने बच्चे को अपना शिकार बनाया था. इसके बाद टीमें लगाई गई थीं, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. आज फिर कुत्तों ने मासूम को अपना निकाला बनाया और उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस और वन विभाग के अधिकारी कार्रवाई में जुटे हुए हैं.
-वाईआर सिंह, एसडीएम

Intro:Body:Dogs-clean-operation
सहरानपुर
Anchor:-चार दिन मे दो नौनिहाल मौत की भेंट चढ गये....दोनो नौनिहालो को आदमखोर कुत्तोँ ने नोंच नोच कर खा लिया..मार डाला। शव की ऐसी हालत देख पत्थर. दिल इंसान भी रो पडे....हालांकि एक 6 वर्षीय बच्चे को ग्रामीण बचाने मे कामयाब जरूर हो गये...इसके बाद जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया.....इस वेदना , दर्द और दहशत को *ई टीवी भारत न्यूज चैनल* ने
समाचार को प्रमुखता से प्रसारित किया तो कुम्भकर्णी नींद सोया पुलिस प्रशासन जागा या उसे जागने के लिये मजबूर होना पडा...
सहारनपुर थाना बेहट इलाके के दयालपुर में आदमखोर कुत्तो का क्लीन ऑपरेशन अब शुरू हो चुका है..... कुत्तो ने जहा 2 मासूमो को निवाला बनाया है तो वही 6 साल का मासूम गंभीर रूप से घायल है....आज सुबह आदमखोरों ने 29 दिन के मासूम को अपना निवाला बनाया.....घटना दिल दहला देने वाली थी.....लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अपनी आंखें मूंदे बैठे थे.....और अधिकारियों की नींद खुली मीडिया में खबर चलने के बाद.....तमाम अधिकारी और पुलिस टीम गांव दयालपुर पहुंची और आदमखोरों पर कार्रवाई करते हुए न सिर्फ आधा दर्जन कुत्तो को मार गिराया बल्कि कई कुत्ते गांव से भाग खड़े हुए....तस्वीरों में आप देख सकते है कि एक ओर जहा ग्रामीण लाठी डंडो के साथ पहरा दे रहे है तो वही पुलिस और वन विभाग की टीम भी कार्रवाई में जुट गई है.....इतना ही नही टीम के गांव पहुंचते ही गांव के मंदिर में ऐलान भी कराया गया…..जिसमे तमाम ग्रामीणों को खेत से घर बुलाया गया और कहा गया कि सभी लोग अपने बच्चे का ध्यान रखे.....कही आदमखोर कुत्ते किसी के घरो में न घुस जाए.....वही घटना के बाद कुत्तो पर कार्रवाई को लेकर एसडीएम बेहट सफाई देते नजर आए.....एसडीएम बेहट का कहना है कि 3 दिन पहले गांव में आवारा कुत्तों ने बच्चे को अपना शिकार बनाया था....जिसके बाद टीमें लगाई गई थी.....लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगी....आज फिर कुत्तो ने मासूम को अपना निकाला बनाया और उसकी मौत हो गई.....फिलहाल पुलिस और वन विभाग के अधिकारी कार्रवाई में जुट गई है......
काश...पुलिस प्रशासन की ये नींद डेढ साल पहले टूट गयी होती....काश उस समय कार्रवाई हो गयी होती जब पहली बार तीन माह की अबोध बच्ची को इन खूंखार कुत्तो ने नोंच नोंच कर खा डाला था....हो गयी होती तभी कार्रवाई... तो आज उसके बाद जो शिकार बने और अब चार दिन मे दो नौनिहाल मौत की आगोश मे समा गये...जिनका मातम आंगन मे पसरा हुआ था...वो आंगन आज उनकी किलकारियो से गूंज रहे होते...काश ये कारवाई पहले हो गयी होती।

बाइट:- तेजपाल सिंह.....ग्रामीण

बाइट:-वाई आर सिंह....एसड़ीएम, बेहटConclusion:खुर्शीद आलम
सहारनपुर
तहसील बेहट
9719146039
8937051501
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.