ETV Bharat / state

सरकारी अस्पताल से बच्चा चोरी करने वाली दो महिलाएं अंबाला से गिरफ्तार, कई दिनों से कर रहीं थी रेकी

सहारनपुर में महिला अस्पताल से चोरी हुए नवजात को पुलिस ने 24 घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. अंबाला की 2 महिलाओं ने बच्चा चुरा कर ले गई थीं.

दो महिलाएं गिरफ्तार
दो महिलाएं गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 10:09 PM IST

महिला अस्पताल से चोरी हुए नवजात को पुलिस ने 24 घंटे में सकुशल बरामद

सहारनपुर: स्वाट टीम एवं थाना जनकपुरी पुलिस ने संयुक्त रूप से जिला महिला चिकित्सालय से चोरी हुए नवजात को हरियाणा के अंबाला से शकुशल बरामद कर लिया है. इसके साथ ही दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मात्र 24 घंटे में नवजात शिशु को बरामद करने वाली टीमों को एसएसपी ने 25000 का इनाम देने की घोषणा की है.


जानकारी के मुताबिक, थाना बेहट के ग्राम याजराणा निवासी महफूज अपनी पत्नी शहरीन को प्रसव के लिए जिला महिला चिकित्सालय 14 अगस्त को लाया था. यहां शहरीन ने एक बेटे को जन्म दिया था. शहरीन 15 अगस्त को अपने नवजात बच्चे के पास सो रही थी. सुबह 5 और 6 के बीच में नवजात शिशु अचानक ही गायब हो गया. जिसकी जानकारी शहरीन ने तुरंत परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने बच्चे की खोजबीन शुरू की, लेकिन नवजात का कोई सुराग नहीं लगा था.

वहीं, बच्चा चोरी होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया. परिजनों ने थाना जनकपुरी पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद नवजात की तलाश शुरू कर दी. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था. टीम ने केवल 24 घंटे में ही घटना का खुलासा करते हुए नवजात को हरियाणा के अंबाला से सकुशल बरामद कर दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, नवजात को अपने हाथों में देख परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे और महिला जिला चिकित्सालय परिसर में ग्रामीणों ने पुलिस जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए. इसके बाद पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत करते हुए आभार जताया. वहीं, इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि बच्चा चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुjt की.

हालांकि, 1 दिन के नवजात शिशु को जिंदा सकुशल बराबर करना पुलिस के लिए अत्यधिक मुश्किल भरा कार्य था. लेकिन पुलिस टीमों ने पूरी सजगता से कार्य करते हुए लगातार महिलाओं को ट्रैक किया. इस कार्य में जीआरपी सहारनपुर का भी पूर्ण सहयोग रहा और अंबाला जाकर पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ही महिलाएं अंबाला की रहने वाली है और वह जिला महिला चिकित्सालय में कई दिनों से रेकी भी कर रही थी. जिनसे अभी पुलिस पूछताछ कर रही है.

यह भी पढे़ं: सरकारी अस्पताल से मां के पास सो रहा बच्चा चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

यह भी पढ़ें: मथुरा स्टेशन से बच्चा चोरी की घटना के बाद यात्रियों की सुरक्षा बढ़ी

महिला अस्पताल से चोरी हुए नवजात को पुलिस ने 24 घंटे में सकुशल बरामद

सहारनपुर: स्वाट टीम एवं थाना जनकपुरी पुलिस ने संयुक्त रूप से जिला महिला चिकित्सालय से चोरी हुए नवजात को हरियाणा के अंबाला से शकुशल बरामद कर लिया है. इसके साथ ही दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मात्र 24 घंटे में नवजात शिशु को बरामद करने वाली टीमों को एसएसपी ने 25000 का इनाम देने की घोषणा की है.


जानकारी के मुताबिक, थाना बेहट के ग्राम याजराणा निवासी महफूज अपनी पत्नी शहरीन को प्रसव के लिए जिला महिला चिकित्सालय 14 अगस्त को लाया था. यहां शहरीन ने एक बेटे को जन्म दिया था. शहरीन 15 अगस्त को अपने नवजात बच्चे के पास सो रही थी. सुबह 5 और 6 के बीच में नवजात शिशु अचानक ही गायब हो गया. जिसकी जानकारी शहरीन ने तुरंत परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने बच्चे की खोजबीन शुरू की, लेकिन नवजात का कोई सुराग नहीं लगा था.

वहीं, बच्चा चोरी होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया. परिजनों ने थाना जनकपुरी पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद नवजात की तलाश शुरू कर दी. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था. टीम ने केवल 24 घंटे में ही घटना का खुलासा करते हुए नवजात को हरियाणा के अंबाला से सकुशल बरामद कर दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, नवजात को अपने हाथों में देख परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे और महिला जिला चिकित्सालय परिसर में ग्रामीणों ने पुलिस जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए. इसके बाद पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत करते हुए आभार जताया. वहीं, इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि बच्चा चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुjt की.

हालांकि, 1 दिन के नवजात शिशु को जिंदा सकुशल बराबर करना पुलिस के लिए अत्यधिक मुश्किल भरा कार्य था. लेकिन पुलिस टीमों ने पूरी सजगता से कार्य करते हुए लगातार महिलाओं को ट्रैक किया. इस कार्य में जीआरपी सहारनपुर का भी पूर्ण सहयोग रहा और अंबाला जाकर पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ही महिलाएं अंबाला की रहने वाली है और वह जिला महिला चिकित्सालय में कई दिनों से रेकी भी कर रही थी. जिनसे अभी पुलिस पूछताछ कर रही है.

यह भी पढे़ं: सरकारी अस्पताल से मां के पास सो रहा बच्चा चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

यह भी पढ़ें: मथुरा स्टेशन से बच्चा चोरी की घटना के बाद यात्रियों की सुरक्षा बढ़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.