सहारनपुर: सहारनपुर के बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान समेत 6 लोगों की रिपाेर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सांसद के साथ उनका बेटा अल्तमस और भतीजे मोहसीन रजा की रिपाेर्ट भी पॉजिटिव मिली है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और जिले के आला अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. चौकाने वाली बात ये है कि सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने पिछले दो-तीन दिनों में न सिर्फ डीएम, एसएसपी, एसपी देहात समेत कई अधिकारियों के साथ मीटिंग की, बल्कि बसपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिल चुके हैं. इसके कारण प्रशासनिक अधिकारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
ईटीवी भारत के पास सांसद और अधिकारियों के साथ मीटिंग की तस्वीरें इस बात की तस्दीक कर रही हैं कि अधिकारियों के भी कोरोना टेस्ट कराने की तैयारी चल रही है. वहीं सांसद समेत एक ही परिवार के 3 लोगों में कोरोना की पुष्टि होने पर पूरे परिवार काे हाेम क्वारंटाइन कर सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है.
निजी लैब में कराई थी जांच
बता दें, बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान का भतीजा मोहसीन रजा तीन दिन पहले चड़ीगढ़ से सहारनपुर आया था. इसके बाद सांसद ने बेटे, भतीजे और स्वयं की जांच एक निजी लैब में कराई थी. शुक्रवार की शाम तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, तो जिला प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम माैके पर पहुंची और सांसद समेत उनके बेटे व भतीजे काे काेविड अस्पताल ले जाकर इलाज शुरू किया.
तीन दिनों में मिल चुके हैं कई अधिकारियों से
फोन पर हुई बातचीत में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने सांसद में कोरोना संक्रमण की पुष्टि करते हुए बताया कि सांसद समेत जिले में 6 नए पॉजिटिव मामले आये हैं. पिछले तीन दिनों में सांसद किन-किन लोगों से मिले हैं, उनका पता लगाया जा रहा है. ताकि सभी को होम क्वारंटाइन कर उनकी जांच कराई जा सके. खास बात तो ये है कि इन तीन दिनों में सांसद डीएम, एसएसपी समेत कई अधिकारियों से भी मिले थे.
सांसद समेत सभी कोविड अस्पताल में भर्ती
सांसद की रिपाेर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी अधिकारियों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है. इतना ही नहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष और पार्टी के कई पदाधिकारियों के साथ भी मीटिंग की गई. अलग-अलग समय में सांसद हाजी फजलुर्रहमान एसएसपी डॉ एस. चन्नपा, डीएम अखिलेश सिंह, एसपी देहात अशोक कुमार, सीडीओ प्रणय सिंह से मुलाकात कर चुके हैं. सब के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरें ईटीवी भारत के पास मौजूद है. सूत्रों की मानें तो अधिकारियों की जांच करने की भी तैयारी चल रही है. हालांकि, इस बात की कोई भी अधिकारी पुष्टि करने को तैयार नहीं है. सांसद समेत सभी को मेडिकल कॉलेज में बने कोविड 19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- सहारनपुर: ऑपरेशन से पहले होगा कोरोना टेस्ट, जांच के लिए लगी ट्रूनॉट मशीन