सहारनपुर : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इन दिनों ट्रैफिक नियमों को लेकर अलर्ट नजर आ रही है. इसकी बानगी सहारनपुर में देखने को मिली. बसपा नेता एवं उत्तराखंड प्रभारी इमरान मसूद का बिना हेलमेट बाइक चलाने का वीडियो वायरल होने पर ट्रैफिक पुलिस ने चालान कर दिया है. बसपा नेता बिना हेलमेट के महंगी बाइक लेकर शहर में निकले थे. घंटाघर के पास किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद यह कार्रवाई की गई.
बता दें कि सहारनपुर के इमरान मसूद किसी परिचय के मोहताज नही हैं. सहारनपुर की राजनीति में उनका काफी नाम है. वैसे तो इमरान मसूद के पास कई लग्जरी और बड़ी गाड़ियां हैं. इमरान मसूद थार के अलावा महंगी कार और हार्ले जैसी महंगी बाइक का भी शौक रखते हैं. इस बार हार्ले डेविडसन बाइक का शौक उनके लिए फजीयत का कारण बन गया.
बुधवार को बसपा नेता इमरान मसूद अपनी 21 लाख रुपये कीमत की हार्ले बाइक को लेकर शहर में निकल गए. उन्होंने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था. इमरान मसूद घण्टाघर चौराहे पर पहुंचे तो कार सवार राहगीर ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसका वीडियो सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस हरकत में आ गई. आनन फानन में इमरान मसूद की बाइक का रोड सेफ्टी अधिनियम के तहत ऑनलाइन चालान कर दिया गया. बसपा नेता का 1000 रुपये का चालान होने की खबर शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं इमरान मसूद का कहना है कि मोदी-योगी हैं तो सब मुमकिन है. चालान हुआ है तो भर देंगे.
यह भी पढ़ें : सहारनपुर में बाइक लूट गिरोह के आठ सदस्य किए गिरफ्तार, असलहा बरामद