सहारनपुर: जिले में बुधवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां भाई की हत्या के आरोप में पकड़ा गया युवक पुलिस कस्टडी से नदी में कूदकर फरार हो गया. पुलिस कस्टडी से युवक के लापता होने के बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ थाने पहुंच कर न सिर्फ हंगामा किया, बल्कि पुलिस पर पकडे़ गए युवक को लापता करने का आरोप भी लगाया है. बड़ी संख्या में थाने पर पहुंची भीड़ ने युवक की बरामदगी को लेकर जमकर हंगामा काटा. जबकि पुलिस का कहना है कि भाई की हत्या का आरोपी युवक पुलिस कर्मियों को धक्का देकर नदी के रास्ते फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए कई थानों की पुलिस लगाई गई हैं. जल्द ही फरार युवक को पकड़ लिया जाएगा.
सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी इलाके के गांव माल्ही निवासी अवेश कई दिन पहले लापता हो गया था. परिजनों ने थाना गागलहेड़ी में अवेश के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. परिजनों ने पुलिस को बताया था कि युवक के लापता होने का मैसेज अज्ञात व्हाट्सप नंबर से उसके पिता के फोन पर आया था. पुलिस ने मैसेज की गहराई से जांच की, तो मैसेज भेजने के लिए लापता अवेश के भाई के फोन का डाटा इस्तेमाल होना पाया गया.
पुलिस ने शक के आधार पर अवेश के छोटे भाई शोएब को हिरासत में लिया. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो शोएब ने न सिर्फ भाई अवेश की हत्या करना कबूल कर लिया. बल्कि हत्या के बाद शव को रुड़की में छिपाना बताया. जिसके बाद पुलिस आरोपी युवक की निशानदेही पर शव बरामद करने रुड़की गई थी. जहां हत्यारोपी शोएब पुलिस को चकमा देकर गंग नहर में कूद गया. जब तक पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, तब तक आरोपी शोएब नहर पार करके फरार हो गया.