ETV Bharat / state

रंजिश में साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट, सहारनपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - सहारनपुर की खबरें

सहारनपुर में रंजिश में साले ने जीजा को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv bharat
सहारनपुर पुरानी रंजिश के चलते साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट पुलिस ने हत्यारे को किया मौके से गिरफ्तार
author img

By

Published : May 18, 2023, 9:00 PM IST

Updated : May 18, 2023, 9:25 PM IST

सहारनपुर: शहर के मोहल्ला खाताखेड़ी में गुरुवार को तरबूज की रेहड़ी लगाने को लेकर दो व्यक्तियों में विवाद हो गया. एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. मृतक व हमलावर दोनों रिश्ते में जीजा-साले लगते हैं. दोनों के बीच पिछले लंबे समय से रंजिश बताई जा रही है. उधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी ने दी यह जानकारी.

जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला खाताखेड़ी में अहसान व रब्बू आसपास फल की रेहड़ी लगाते हैं. गुरुवार को दोनों तरबूज बेचने के लिए लाए थे. बताया जाता है कि रेहड़ी लगाने को लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी और विवाद इतना बढ़ा कि रब्बू ने अहसान की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अहसान व रब्बू रिश्ते में जीजा-साले लगते थे. लगभग सात माह पूर्व रब्बू अहसान की बहन को लेकर फरार हो गया था और दोनों ने निकाह भी कर लिया था. इस बात को लेकर अहसान व रब्बू में रंजिश चली आ रही थी. रंजिश के बीच हत्या कर दी गई. हालांकि हत्या की मुख्य वजह रेहड़ी लगाने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है.

घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्यारे रब्बू की तलाश के लिए टीमों का गठन कर दिया गया. उधर, घटना को लेकर दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने घटनास्थल का दौरा कर बताया कि अहसान का हत्यारोपी रब्बू मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आपस में जीजा-साले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः शादी के बाद सुहागरात मनाने के लिए रुपये मांग रहा पति, हनीमून पर ले जाकर की ये हरकत, पढ़ें पूरी खबर

सहारनपुर: शहर के मोहल्ला खाताखेड़ी में गुरुवार को तरबूज की रेहड़ी लगाने को लेकर दो व्यक्तियों में विवाद हो गया. एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. मृतक व हमलावर दोनों रिश्ते में जीजा-साले लगते हैं. दोनों के बीच पिछले लंबे समय से रंजिश बताई जा रही है. उधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी ने दी यह जानकारी.

जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला खाताखेड़ी में अहसान व रब्बू आसपास फल की रेहड़ी लगाते हैं. गुरुवार को दोनों तरबूज बेचने के लिए लाए थे. बताया जाता है कि रेहड़ी लगाने को लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी और विवाद इतना बढ़ा कि रब्बू ने अहसान की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अहसान व रब्बू रिश्ते में जीजा-साले लगते थे. लगभग सात माह पूर्व रब्बू अहसान की बहन को लेकर फरार हो गया था और दोनों ने निकाह भी कर लिया था. इस बात को लेकर अहसान व रब्बू में रंजिश चली आ रही थी. रंजिश के बीच हत्या कर दी गई. हालांकि हत्या की मुख्य वजह रेहड़ी लगाने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है.

घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्यारे रब्बू की तलाश के लिए टीमों का गठन कर दिया गया. उधर, घटना को लेकर दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने घटनास्थल का दौरा कर बताया कि अहसान का हत्यारोपी रब्बू मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आपस में जीजा-साले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः शादी के बाद सुहागरात मनाने के लिए रुपये मांग रहा पति, हनीमून पर ले जाकर की ये हरकत, पढ़ें पूरी खबर

Last Updated : May 18, 2023, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.