सहारनपुर: नागल थाना क्षेत्र में एक दुल्हन हाथों में मेहंदी रचाए दूल्हे का इंतजार करती रह गई, मगर बारात नहीं पहुंची. दुल्हन के परिजनों ने बारात न लाने की वजह पूछी तो पूरा परिवार हैरान रह गया. दूल्हे के परिजनों ने बिना किसी डील के अचानक दहेज में 10 लाख रुपए नगदी और कार मांग ली. तमाम लोगों के समझाने के बाद भी वो मानने को तैयार नहीं हुए और दहेज की मांग पर अड़े रहे. इसके चलते दुल्हन पक्ष ने नागल थाने में तहरीर देकर दूल्हे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
आपको बता दें कि नागल थाना क्षेत्र के ताशीपुर गांव निवासी एक ग्रामीण ने अपनी बेटी की शादी पांडोली गांव के एक युवक के साथ तय की थी. रिश्ते की सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दूल्हे पक्ष को लोग बीते 13 मई को दहेज का सारा सामान ले गए थे. पीड़ित पिता ने बताया कि 18 मई बुधवार को दूल्हा पक्ष उनके यहां बारात लेकर आने वाला था. दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारात के स्वागत में सभी तैयारियां कर रखी थी. टेंट लगा हुआ था, खाना तैयार हो गया था और मिठाइयां बन रही थी. लड़की पक्ष के सारे मेहमान आ चुके थे. बारातियों का इंतजार करते रहे, लेकिन वो आए नहीं.
यह भी पढ़ें- शादी के 13 दिनों में हुए '13 करम', पत्नी ने तोड़ा 'धरम', हुई प्रेमी के साथ फरार
दूल्हा पक्ष से बारात न लाने की वजह पूछी गयी तो यह कहकर इंकार कर दिया कि दूल्हा घर से गायब है. इस बात पर दुल्हन के परिजनों और मेहमानों में अफरा-तफरी मच गई. परिजनों के मुताबिक दूल्हे पिता से बात की गई तो उन्होंने दहेज में 10 लाख रुपए नगद और कार मिलने के बाद बारात लाने की बात कही. लड़की पक्ष के लोगों ने उनको समझाने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने किसी की एक न मानी. जिसके बाद पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. मामले में एसपी देवबंद दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. थानाध्यक्ष को मामले की जांच के लिए निर्देशित किया है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप