ETV Bharat / state

सहारनपुर: सील होने के बाद भी धुंआ उगल रहा ईंट भट्ठा, सरकारी आदेश ठेंगे पर - environment safety

थाना देवबंद इलाके में अधिकारियों की मिली भगत से सील हुआ ईंट भट्ठा धुआं उगल रहा है. जबकि तत्कालीन एसडीएम ने 14 नवंबर 2018 को मानकों के अनुरूप न होने की वजह से सील कर बंद करा दिया था.

सील होने के बाद भी धुंआ उगल रहा ईंट भट्ठा.
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 12:31 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: केंद्र और राज्य सरकार पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए तमाम योजनाएं चला रही है. वहीं सहारनपुर में ईंट भट्ठा मालिक मनमानी कर पर्यावरण को दूषित करने में लगे हैं. एक ईंट भट्ठा सील किए जाने के बाद भी वहां काम हो रहा है.

सील होने के बाद भी धुंआ उगल रहा ईंट भट्ठा.
  • मामला थाना देवबंद इलाके के मंगलौर मार्ग के मानकी गांव का है.
  • यहां प्रशासन द्वारा एक ईंट भट्ठा को सील किया गया था.
  • मानकों के अनुरूप न होने की वजह से इसे सील कर दिया गया था.
  • तत्कालीन एसडीएम ऋतु पुनिया ने भट्ठे को 14 नवंबर 2018 में सील कर बंद करा दिया था.
  • प्रदूषण विभाग ने भी ईंट भट्ठे को अवैध मानकर बंद करने के आदेश दिए थे.
  • सील किए जाने के बाद ईंट भट्ठा स्थानीय अधिकारियों की मिली भगत से लगातार धुंआ उगल रहा है.

मामले की जानकारी नहीं थी. मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है. अब ऐसे भट्ठों की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.
-एसबी सिंह, एडीएम

सहारनपुर: केंद्र और राज्य सरकार पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए तमाम योजनाएं चला रही है. वहीं सहारनपुर में ईंट भट्ठा मालिक मनमानी कर पर्यावरण को दूषित करने में लगे हैं. एक ईंट भट्ठा सील किए जाने के बाद भी वहां काम हो रहा है.

सील होने के बाद भी धुंआ उगल रहा ईंट भट्ठा.
  • मामला थाना देवबंद इलाके के मंगलौर मार्ग के मानकी गांव का है.
  • यहां प्रशासन द्वारा एक ईंट भट्ठा को सील किया गया था.
  • मानकों के अनुरूप न होने की वजह से इसे सील कर दिया गया था.
  • तत्कालीन एसडीएम ऋतु पुनिया ने भट्ठे को 14 नवंबर 2018 में सील कर बंद करा दिया था.
  • प्रदूषण विभाग ने भी ईंट भट्ठे को अवैध मानकर बंद करने के आदेश दिए थे.
  • सील किए जाने के बाद ईंट भट्ठा स्थानीय अधिकारियों की मिली भगत से लगातार धुंआ उगल रहा है.

मामले की जानकारी नहीं थी. मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है. अब ऐसे भट्ठों की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.
-एसबी सिंह, एडीएम

Intro:नोट : खबर से सबन्धित विजूल्स ftp पर up_shp_eent bhattha_vis 1_7203472 फ़ाइल है।

सहारनपुर : एक ओर जहां केंद्र और राज्य सरकार पर्यावरण को शुध्द रखने के लिए तमाम योजनाएं चलाने के दावे कर रही है वहीं सहारनपुर में ईंट भट्ठा मालिक मनमानी कर न सिर्फ पर्यावरण को दूषित करने में लगे है बल्कि सरकार के दावो की पोल खोल रहे है। चोकाने वाली बात तो ये है कि एक ईंट भट्ठा सील किये जाने के बाद भी जहां सरकारी आदेशो की धज्जियां उड़ा रहा है वही लगातार धुआं उगल रहा है। और प्रशासनिक अधिकारी अंजान बने किम्भकर्णी नींद में सोए हुए है।


Body:VO 1 - मामला थाना देवबंद इलाके के मंगलौर मार्ग के मानकी ग़ांव का है जहां प्रशासन द्वारा सील किया गया यह ईंट भट्ठा स्थानीय अधिकारियों की मिली भगत से लगातार धुंआ उगल रहा है। तत्कालीन एसडीएम ऋतु पुनिया ने मानकों के अनुरूप चल रहे इस भट्ठे को 14 नवंबर 2018 में सील कर बंद करा दिया था। शिकायत मिलने पर एडीएम प्रशासन ने ही 17 मई 2019 को पत्र जारी कर जवाब भी मांगा कि जब यह भट्ठा सीज कर दिया गया था तो अब किस आदेश पर चल रहा है। इन आदेशों और पत्रों की कॉपी ईटीवी के पास मौजूद है। एडीएम दिए गए आदेशो में साफ लिखा गया है कि आबादी क्षेत्र में चल रहा यह भट्ठा प्रदूषण संबधित मानकों के अनुरूप है। इससे निकलने वाला धुआं ग्रामीणों के लिए खतरा बन रहा है। ग्रामीण ने शिकायत करते हुए बताया था कि ईंट भट्ठे के पास न तो कोई स्कूल, मदरसा, मंदिर, मस्जिद होनी चाहिए और ना ही अस्पताल, बाग बगीचे लेकिन यह भट्ठा एक भी मानक पूरे नही कर रहा है। ग्रामीण की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन एसडीएम ऋतु पुनिया ने भट्ठे को बंद करने के आदेश देकर सील कर दिया था।दस्तवेजो के मुताबिक प्रदूषण विभाग ने भी ईंट भट्ठे को अवैध मानकर बंद करने के आदेश दिए थे। लेकिन चुनाव के दौरान एसडीएम ऋतु पुनिया का तबादला होते ही भट्ठा मालिक ने स्थानीय प्रशासन से मिली भगत कर सील हुए भट्ठे को चला लिया। सरकारी आदेशो की धज्जियां उड़ाते हुए भट्ठे की चिमनियां लगातार धुंआ उगल रही है। देवबंद प्रशासन और पुलिस सांठगाठ कर इस ओर से आंखे बंद कर चैन की नींद सोए हुए है। उधर जब इस बाबत एडीएम प्रशासन एसबी सिंह से बात की तो उन्होंने मामले की जानकारी नही होने की बात कहते हुए बताया कि ऐसे भट्ठे की जांच कराकर कार्यवाई की जाएगी।

बाईट - एसबी सिंह ( एडीएम प्रशासन )


Conclusion:FVO - ऐसे में सील हुए भट्ठे का चलना न सिर्फ स्थानीय प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहा है बल्कि पुलिस महकमे को भी कटघरे में खड़ा कर रहा है। क्योंकि एसडीएम ने भट्ठे को सील कर इसकी जिम्मेदारी मंगलौर पुलिस चोंकी इंचार्ज को दी थी। ईटीवी ने अवैध तरीके से चल रहे भट्ठे का खुलासा तो कर दिया लेकिन अब देखना ये दिल चस्प होगा कि जिला प्रशासन भट्ठा मालिक के खिलाफ क्या कार्यवाई करता है या फिर जहर उगलता यह भट्ठा इसी तरह सडकारी आदेशो की धज्जियां उड़ाता रहेगा।


रोशन लाल सैनी
सहारनपुर
9121293042
9759945153
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.