ETV Bharat / state

सहारनपुर: कोरोना के चलते एक्टिंग छोड़कर खेती कर रहे बॉलीवुड अभिनेता

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बॉलीवुड के अभिनेता सूरजभान कोरोना के कारण मुंबई नहीं जा पा रहे हैं. फिलहाल वह बॉलीवुड को छोड़कर अपने खेतों में पसीना बहा रहे हैं. उन्होंने बताया कि हाल ही में उनकी एक फिल्म और आने वाली है, जिसमें वह इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे.

खेती करते बॉलीवुड के अभिनेता सूरजभान.
खेती करते बॉलीवुड के अभिनेता सूरजभान.
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 3:42 PM IST

सहारनपुर: कोरोना जैसी महामारी को लेकर हर कोई परेशान है, इसका असर लगभग हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. चाहे वह व्यवसाय हो या फिर बॉलीवुड जगत हो. कोरोना काल में जहां इस वक्त व्यापार काफी प्रभावित हो रहा है, तो वहीं मनोरंजन क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है. इस वजह से अब कई कलाकार भी अभिनय को छोड़कर अन्य दूसरे कामों में लग गए हैं. बॉलीवुड के एक अभिनेता सूरजभान भी आजकल बॉलीवुड को छोड़कर अपने खेतों में पसीना बहा रहे हैं.

बातचीत करते संवाददाता और सूरजभान. बॉलीवुड अभिनेता

अभिनेता सुनील दत्त से हुई थी पहली मुलाकात
सूरजभान सहारनपुर जनपद में नकुड़ तहसील के गांव सहजवी के निवासी हैं. इस छोटे से गांव से निकलकर बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले अभिनेता सूरजभान कोरोना संकट के कराण कई दिनों से कैमरे से दूर हैं और गांव में ही अपने खेतों में काम में लगे हुए हैं. सूरजभान का जन्म 1964 में किसान परिवार में हुआ था. उन्हें स्कूल के समय से ही नाटकों में मंचन और अभिनय का शौक था. सूरजभान काफी समय पहले जब मुंबई पहुंचे तो उनकी मुलाकात अभिनेता सुनील दत्त से हुई और उन्होंने फिल्मों में काम करने की इच्छा जाहिर की. हालांकि इस बीच वह क्षेत्रीय फिल्मों में भी अभिनय करते रहे और इसी दौरान उनकी मुलाकात एक डायरेक्टर से हुई, जिसने सूरजभान को बाबर फिल्म में अभिनय का मौका दिया. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, शक्ति कपूर और ओमपुरी जैसे कलाकार थे. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के एक सीन में अभिनेता सूरजभान.
फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के एक सीन में अभिनेता सूरजभान.

कई फिल्मों में किए रोल
सूरजभान ने कई अन्य फिल्मों में भी छोटे-छोटे रोल किए जिसमें लकीर, टॉयलेट एक प्रेम कथा, बत्ती गुल मीटर चालू सहित कई अन्य फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कई टीवी सीरियल जैसे कि दुनिया कैसे लोग, थपकी प्यार की, कथा, सावधान इंडिया और सीआईडी सहित कई टीवी सीरियलों ने भी वह काम कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि हाल ही में उनकी एक फिल्म और आने वाली है, जिसमें वह इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे. उसकी शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है.

खेती कर रहे बॉलीवुड अभिनेता सूरजभान.
खेती कर रहे बॉलीवुड अभिनेता सूरजभान.

कई महीनों से घर पर कर रहे खेती
खास बातचीत में सूरजभान ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण वह मुंबई नहीं जा पा रहे हैं, क्योंकि इस वक्त सभी शूटिंग बंद है. इस वजह से वह पिछले कई महीनों से अपने घर पर ही है, क्योंकि देश नहीं पूरे विश्व में कोरोना के कारण काफी समस्याएं खड़ी हो गई हैं. पिछले कई महीनों से वह अपने गांव में रहकर खेतों में काम करके पसीना बहा रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत के मामले में उन्होंने कहा उनके साथ बहुत गलत हुआ है और अगर इसमें कोई दोषी है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

सहारनपुर: कोरोना जैसी महामारी को लेकर हर कोई परेशान है, इसका असर लगभग हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. चाहे वह व्यवसाय हो या फिर बॉलीवुड जगत हो. कोरोना काल में जहां इस वक्त व्यापार काफी प्रभावित हो रहा है, तो वहीं मनोरंजन क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है. इस वजह से अब कई कलाकार भी अभिनय को छोड़कर अन्य दूसरे कामों में लग गए हैं. बॉलीवुड के एक अभिनेता सूरजभान भी आजकल बॉलीवुड को छोड़कर अपने खेतों में पसीना बहा रहे हैं.

बातचीत करते संवाददाता और सूरजभान. बॉलीवुड अभिनेता

अभिनेता सुनील दत्त से हुई थी पहली मुलाकात
सूरजभान सहारनपुर जनपद में नकुड़ तहसील के गांव सहजवी के निवासी हैं. इस छोटे से गांव से निकलकर बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले अभिनेता सूरजभान कोरोना संकट के कराण कई दिनों से कैमरे से दूर हैं और गांव में ही अपने खेतों में काम में लगे हुए हैं. सूरजभान का जन्म 1964 में किसान परिवार में हुआ था. उन्हें स्कूल के समय से ही नाटकों में मंचन और अभिनय का शौक था. सूरजभान काफी समय पहले जब मुंबई पहुंचे तो उनकी मुलाकात अभिनेता सुनील दत्त से हुई और उन्होंने फिल्मों में काम करने की इच्छा जाहिर की. हालांकि इस बीच वह क्षेत्रीय फिल्मों में भी अभिनय करते रहे और इसी दौरान उनकी मुलाकात एक डायरेक्टर से हुई, जिसने सूरजभान को बाबर फिल्म में अभिनय का मौका दिया. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, शक्ति कपूर और ओमपुरी जैसे कलाकार थे. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के एक सीन में अभिनेता सूरजभान.
फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के एक सीन में अभिनेता सूरजभान.

कई फिल्मों में किए रोल
सूरजभान ने कई अन्य फिल्मों में भी छोटे-छोटे रोल किए जिसमें लकीर, टॉयलेट एक प्रेम कथा, बत्ती गुल मीटर चालू सहित कई अन्य फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कई टीवी सीरियल जैसे कि दुनिया कैसे लोग, थपकी प्यार की, कथा, सावधान इंडिया और सीआईडी सहित कई टीवी सीरियलों ने भी वह काम कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि हाल ही में उनकी एक फिल्म और आने वाली है, जिसमें वह इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे. उसकी शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है.

खेती कर रहे बॉलीवुड अभिनेता सूरजभान.
खेती कर रहे बॉलीवुड अभिनेता सूरजभान.

कई महीनों से घर पर कर रहे खेती
खास बातचीत में सूरजभान ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण वह मुंबई नहीं जा पा रहे हैं, क्योंकि इस वक्त सभी शूटिंग बंद है. इस वजह से वह पिछले कई महीनों से अपने घर पर ही है, क्योंकि देश नहीं पूरे विश्व में कोरोना के कारण काफी समस्याएं खड़ी हो गई हैं. पिछले कई महीनों से वह अपने गांव में रहकर खेतों में काम करके पसीना बहा रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत के मामले में उन्होंने कहा उनके साथ बहुत गलत हुआ है और अगर इसमें कोई दोषी है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.