ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में पथराव और फायरिंग, कई घायल - के गांव मानकी में चुनावी रंजिश

सहारनपुर जिले के थाना देवबंद इलाके के मानकी गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो गुट आमने सामने आ गए. दोनों गुटों में जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले, जिसमें कई लोग घायल हो गए. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

firing between supporters of pradhan and loser candidate
चुनावी रंजिश में पथराव और फायरिंग.
author img

By

Published : May 7, 2021, 2:37 PM IST

सहारनपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद लगातार ग्रामीण इलाकों में रंजिशें बढ़ रही हैं. मतगणना के बाद कही जीत का जश्न मनाया जा रहा है तो कहीं चुनाव हारने के बाद मायूसी छाई हुई है. बुधवार को थाना देवबंद इलाके के मानकी गांव में चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित प्रधान मामूर के समर्थक जश्न मना रहे थे, लेकिन गांव में प्रधानी का चुनाव हारे शमीम के समर्थकों को जश्न रास नहीं आया, जिसके चलते शमीम के समर्थक जीत की खुशी में नारेबाजी कर रहे छोटे बच्चों को रोकने लगे. इस बात का प्रधान के समर्थकों को पता चला तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.

वायरल वीडियो.
पथराव और फायरिंग में मची अफरा-तफरी
देखते ही देखते दोनों पक्षों में न सिर्फ लाठी-डंडे चल गए, बल्कि पथराव भी होने लगा. छतों पर चढ़कर एक-दूसरे पर पथराव किया गया. इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग भी की गई. गांव में पथराव और फायरिंग होने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई.


फायरिंग और पथराव का वीडियो वायरल
मानकी गांव में घंटों तक हुए बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग छतों पर चढ़कर जहां पथराव कर रहे हैं, वहीं कई लोग बंदूकों से फायरिंग करते भी नजर आ रहे हैं. पथराव और गोलियों की आवाज से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि घटना के बाद गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.


पथराव में दर्जनों घायल
दोनों ओर से हुए पथराव में कौसर और गुलनवाज समेत दर्जनों लोग घायल हो गए. जबकि कई लोग गोली लगने से बाल-बाल बच गए. पथराव और फायरिंग की सूचना मिली तो पुलिस महकमे में भी हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में सीओ देवबंद रजनीश उपाध्याय और थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मानकी गांव पहुंचे और दोनों पक्षों के लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद समझाकर शांत किया. पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने कौसर की गंभीर हालत देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें: जीत के बाद प्रधान समर्थकों ने की फायरिंग, 3 पर मुकदमा दर्ज

दोनो पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 4 गिरफ्तार
सीओ रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मानकी गांव में चुनावी रंजिश में विवाद हो गया था. पथराव और फायरिंग भी गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गांव में हुए बवाल में 14 नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे लिखे गए हैं. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर अपनी तरफ से दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फरार चल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

सहारनपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद लगातार ग्रामीण इलाकों में रंजिशें बढ़ रही हैं. मतगणना के बाद कही जीत का जश्न मनाया जा रहा है तो कहीं चुनाव हारने के बाद मायूसी छाई हुई है. बुधवार को थाना देवबंद इलाके के मानकी गांव में चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित प्रधान मामूर के समर्थक जश्न मना रहे थे, लेकिन गांव में प्रधानी का चुनाव हारे शमीम के समर्थकों को जश्न रास नहीं आया, जिसके चलते शमीम के समर्थक जीत की खुशी में नारेबाजी कर रहे छोटे बच्चों को रोकने लगे. इस बात का प्रधान के समर्थकों को पता चला तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.

वायरल वीडियो.
पथराव और फायरिंग में मची अफरा-तफरी
देखते ही देखते दोनों पक्षों में न सिर्फ लाठी-डंडे चल गए, बल्कि पथराव भी होने लगा. छतों पर चढ़कर एक-दूसरे पर पथराव किया गया. इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग भी की गई. गांव में पथराव और फायरिंग होने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई.


फायरिंग और पथराव का वीडियो वायरल
मानकी गांव में घंटों तक हुए बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग छतों पर चढ़कर जहां पथराव कर रहे हैं, वहीं कई लोग बंदूकों से फायरिंग करते भी नजर आ रहे हैं. पथराव और गोलियों की आवाज से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि घटना के बाद गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.


पथराव में दर्जनों घायल
दोनों ओर से हुए पथराव में कौसर और गुलनवाज समेत दर्जनों लोग घायल हो गए. जबकि कई लोग गोली लगने से बाल-बाल बच गए. पथराव और फायरिंग की सूचना मिली तो पुलिस महकमे में भी हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में सीओ देवबंद रजनीश उपाध्याय और थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मानकी गांव पहुंचे और दोनों पक्षों के लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद समझाकर शांत किया. पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने कौसर की गंभीर हालत देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें: जीत के बाद प्रधान समर्थकों ने की फायरिंग, 3 पर मुकदमा दर्ज

दोनो पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 4 गिरफ्तार
सीओ रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मानकी गांव में चुनावी रंजिश में विवाद हो गया था. पथराव और फायरिंग भी गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गांव में हुए बवाल में 14 नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे लिखे गए हैं. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर अपनी तरफ से दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फरार चल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.