सहारनपुर: जिले के श्रम विभाग में साइकिल चोर की लाइव पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. श्रम विभाग में पहले कई बार साइकिलें चोरी हो चुकी हैं, जिसको लेकर वहां के कर्मचारियों में काफी रोष था. गुरुवार को श्रम विभाग के कर्मचारियों ने एक युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी.
क्या है पूरा मामला
- मामला सहारनपुर के श्रम विभाग में एक साइकिल चोर की पिटाई का है.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा.
- पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है.
- पुलिस ने बताया की विडियो की विस्तार पूर्वक जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर: बच्चा चोरी के आरोप में महिला की पिटाई
युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है, जिसकी जांच विस्तार पूर्वक की जा रही है. घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जिसका इलाज किया जा रहा है. युवक अगर चोरी के मामले में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. साथ ही वीडियो में पिटाई कर रहे युवकों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी