सहारनपुर: भीम आर्मी पदाधिकारियों ने देश में बढ़ रही महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से महिला उत्पीड़न की शिकायतों के लिए विशेष इकाई के गठन की मांग की है.
प्रदेश में बढ़ रहा महिलाओं पर उत्पीड़न
- सोमवार को सहारनपुर भीम आर्मी के विधानसभा अध्यक्ष शौर्य अम्बेडकर, कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे.
- कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन एसडीएम राकेश कुमार को सौंपा.
- ज्ञापन में लिखा गया है कि देश में महिला उत्पीड़न, बलात्कार की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. इसमें उत्तर प्रदेश का नाम सबसे ऊपर है.
- महिलाओं में अपनी सुरक्षा को लेकर डर का माहौल पैदा हो गया है.
- शौर्य अम्बेडकर ने कहा कि हैदराबाद की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बलात्कार के आरोपियों ने पीड़िता को जिंदा जलाकर मार दिया.
- कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए मुआजवा देने की मांग की.
इसे भी पढ़ें - उन्नाव: रेप पीड़िता की बहन की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराई जाने समेत महिला उत्पीड़न की शिकायतों के लिए विशेष इकाई का गठन करने की मांग की है. अभी यह शांतिपूर्ण ज्ञापन दिया जा रहा है, अगर सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो भीम आर्मी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी.
- शौर्य अम्बेडकर, विधानसभा अध्यक्ष, भीम आर्मी