सहारनपुर: भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार को हकीकत नगर धरना स्थल पर बैठक की. बैठक में 5 सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत के लिए किसानों को आमंत्रित किया गया. इस दौरान किसानों ने भारी संख्या में महापंचायत में पहुंचने का विश्वास दिलाया.
जनपद में हकीकत नगर धरना स्थल पर भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने एकत्र होकर बैठक का आयोजन किया. इसमें किसानों ने लंबे समय से दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पर वार्ता करते हुए 5 सितंबर किसानों की ताकत का एहसास कराने के लिए मुजफ्फरनगर में एक महापंचायत का आयोजन करने की बात कही गई थी. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि सरकार किसानों की सुनने का काम नहीं कर रही, जबकि किसान काफी लंबे समय से कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें: भाजपा सचमुच चमत्कारी पार्टी: अखिलेश यादव
उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस महापंचायत को देखकर भी किसानों पर थोपे गए कृषि कानून बिल को वापस नहीं लेती तो 2022 के चुनाव में सरकार को हार का सामना करना पड़ेगा. इसके चलते सहारनपुर में बैठक कर किसानों को महापंचायत के लिए आमंत्रित किया गया. उनसे कहा गया कि जनपद से भारी संख्या में किसान मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत में शामिल हों.