सहारनपुर: जिले के दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार में सदस्य ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें बीजेपी के नेता सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी छोड़कर बसपा का दामन थाम लिया है.
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर उपचुनाव: सपा ने चौधरी इन्द्रसेन पर खेला दांव, ग्रामीणों के मुद्दों को लेकर लड़ेंगे चुनाव
बीजेपी कार्यकर्ता बसपा में शामिल
जिले में बीजेपी पार्टी को उप चुनाव से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है जिसमें बीजेपी के कद्दावर नेता विनोद तेजवान अपने हजारों समर्थकों के साथ बसपा में शामिल हो गये. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि एक साथ बड़ी संख्या में बीजेपी नेताओं के बसपा में शामिल होने से एक गंगो विधानसभा में हो रहे उपचुनाव पर खासा असर पड़ने वाला है.
बता दें कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार आने के बाद सभी दलों में उठापटक चल रही है. जिसमें कांग्रेस, सपा और बसपा समेत तमाम दलों के नेता पार्टी छोड़ बीजेपी का कमल खिलाने में लगे हैं लेकिन यहां कुछ उल्टा ही नजर आया है.
बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व राज्यमंत्री विनोद तेजयन ने बीजेपी पार्टी छोड़ अपने हजारों कार्यकर्ताओं सहित बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है. इसके पहले भी विनोद तेजवन बसपा में रह चुके हैं और एक बार फिर उन्होंने बसपा का हाथ थाम लिया है.
बीजेपी को छोड़ बसपा का दामन थामने का एक ही मकसद है कि बीजेपी सरकार में एससी और पिछड़ा वर्ग के अन्य लोगों पर जो गलत अत्याचार हो रहा है उन सब को एकजुट किया जाये. कुछ दिन पहले बसपा नेता रविंद्र कुमार मोहल्लु के बीजेपी में शामिल होने पर कहा है कि वो पहले से ही बजरंग दल के कार्यकर्ता थे जो कि एक षड्यंत्र के तहत बसपा में शामिल हुए थे.
-विनोद तेजवान, पूर्व राज्य मंत्री