सहारनपुर: हिंदू संगठन के लोगों ने बुधवार को मंदिर के पास नगर निगम द्वारा बनावाए गए शौचालय तोड़ दिया था. इस मामले में पुलिस ने सरकारी संपत्ति को तोड़ने के आरोप में 18 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित संगठन के प्रांत संयोजक विकास त्यागी का नाम भी शामिल है. जिसके बाद बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने वीडियो वायरल कर सहारनपुर जिला प्रशासन को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को बदनाम ना करें.
सहारनपुर में बुधवार को कुछ हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन के पास बने बस स्टैंड के शौचालय को तोड़ दिया था. जिसके बाद परिवहन विभाग द्वारा थाना सदर बाजार में शौचालय को तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिसमें पुलिस ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले 18 लोगों पर थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज किया. मुकदमे में कुछ बजरंग दल के कार्यकर्ता व बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक विकास त्यागी का नाम भी शामिल है.
बजरंग दल की चेतावनी
बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक विकास त्यागी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि सहारनपुर के बस स्टैंड पर मंदिर के पीछे बने नगर निगम के शौचालय को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नहीं बल्कि अन्य हिंदू संगठनों के द्वारा तोड़ा गया है. इस मामल में प्रशासन ने गलत लोगों पर मुकदमे दर्ज किए हैं. जिसमें से कुछ बजरंग दल के कार्यकर्ता व खुद उनका नाम भी शामिल है. जबकि वह उस मामले में न तो शामिल थे और नहीं उनको इस मामले की जानकारी थी. उन्होंने सहारनपुर जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि, प्रशासन सरकार को बदनाम करने की कोशिश न करें.