सहारनपुर: जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शेखुल-हिंद-मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर संत शिरोमणि गुरु रविदास के नाम पर रखने की मांग की. मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने को लेकर लंबे समय से मांग उठ रही है. बजरंग दल के प्रांतकारी अध्यक्ष रामपाल ने कहा कि नाम जल्द नहीं बदला गया तो सड़कों पर आकर प्रदर्शन करेंगे.
बसपा सरकार में बनकर तैयार हुए मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर सपा सरकार में शेखुल-हिंद-मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज रखा गया था. वहीं, अब बीजेपी सरकार में फिर से मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने को लेकर बार-बार मांग उठ रही है. इसमें विभिन्न संगठनों द्वारा शेखुल-हिंद-मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जा चुका है और आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी शेखुल-हिंद-मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज के नाम को बदलकर संत शिरोमणि गुरु रविदास के नाम पर रखने की मांग की है. इस संबंध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है.
बजरंग दल ने की मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने की मांग
सहारनपुर जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर मेडिकल कॉलेज का नाम संत शिरोमणि गुरु रविदास के नाम पर नहीं रखा गया तो वह सड़कों पर आकर आंदोलन करेंगे. सपा सरकार में मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर शेखुल-हिंद-मौलाना महमूद हसन रखा गया था.
सहारनपुर: जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शेखुल-हिंद-मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर संत शिरोमणि गुरु रविदास के नाम पर रखने की मांग की. मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने को लेकर लंबे समय से मांग उठ रही है. बजरंग दल के प्रांतकारी अध्यक्ष रामपाल ने कहा कि नाम जल्द नहीं बदला गया तो सड़कों पर आकर प्रदर्शन करेंगे.
बसपा सरकार में बनकर तैयार हुए मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर सपा सरकार में शेखुल-हिंद-मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज रखा गया था. वहीं, अब बीजेपी सरकार में फिर से मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने को लेकर बार-बार मांग उठ रही है. इसमें विभिन्न संगठनों द्वारा शेखुल-हिंद-मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जा चुका है और आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी शेखुल-हिंद-मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज के नाम को बदलकर संत शिरोमणि गुरु रविदास के नाम पर रखने की मांग की है. इस संबंध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है.