सहारनपुर : 15 अगस्त को जब पूरा देश धूमधाम से 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा था और शहीदों को श्रद्धांजलि दे कर उन्हें नमन कर रहा था, उस दौरान सहारनपुर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में अराजक तत्वों ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा को खंडित कर दिया. इस बात की खबर जैसे ही लोगों को लगी हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने शहीद भगत सिंह की मूर्ति को खंडित करने वालों पर जल्द कार्रवाई करने और खंडित मूर्ति को हटाकर नई मूर्ति लगाने का आश्वासन देकर लोगों के आक्रोश को शांत कराया.
ये पूरा मामला मामला सहारनपुर जनपद के सदर बाजार थाना क्षेत्र के सनसिटी का है. जहां पर कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोरोना योद्धाओं के सम्मान समारोह में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे. इस दौरान जैसे ही उनको सूचना मिली की शहीद भगत सिंह की मूर्ति को कुछ अराजक तत्वों ने खंडित कर दिया है, तो वे तुरंत वहां पर पहुंच गए. इसके शहीद-ए-आजम भगत सिंह की मूर्ति को खंडित देखकर हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और खंडित प्रतिमा के पास बैठकर भूख हड़ताल शुरू कर दी.
इस बीच स्वतंत्रता दिवस पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा तोड़े जाने की खबर जैसे ही पुलिस प्रशासन को लगी तो पुलिस के आधिकारी भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों ने लोगों को आश्वस्त किया मूर्ति को खंडित करने वालों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जाएगी और खंडित प्रतिमा को हटाकर वहां पर नई मूर्ति स्थापित की जाएगी. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत हुआ. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चला पाया है कि शहीद भगत की प्रतिमा को किसने खंडित किया.
वंदे मातरम मिशन चिंगारी मिशन के संयोजक विजय कांत चौहान उर्फ जूनियर भगत सिंह ने कहा कि एक ओर पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. वहीं देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते सूली चढ़ने वाले शहीद-ए-आजम भगत सिंह की मूर्ति को अराजक तत्वों द्वारा खंडित करना एक घिनौना कृत्य है. उन्होंने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की पुलिस से मांग की. वहीं इस मामले में थाना कोतवाली प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि हरिद्वार से मृर्ति मंगवाई गई है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.