सहारनपुर: अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. विधायक ने आरएसएस के प्रचारक के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. कार्यकर्ताओं ने ऑडियो की जांच कराकर विधायक के खिलाफ की कार्रवाई की मांग की है.
सहारनपुर में शुक्रवार को अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने एक आरएसएस प्रचारक के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. इस तरह अभद्र भाषा का प्रयोग जनप्रतिनिधि के लिए अशोभनीय है.
कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से पीएम मोदी से मांग की है कि कथित ऑडियो की जांच कराकर विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उनकी सदस्यता निरस्त की जाए. सरकार के इस कदम से अन्य जनप्रतिनिधियों को भी ऐसी घटनाओं से सबक मिलना चाहिए, ताकि वह जनता का सम्मान करें.
अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल गुर्जर ने बताया कि ज्ञापन में उत्तराखंड के झबरेड़ा से विधायक देशराज कर्णवाल की एक ऑडियो क्लिप को संज्ञान में लेने की बात कही गई है. पीएम से मांग है कि वायरल ऑडियो की जांच की जाए और विधायक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.