सहारनपुर: नगर में नागरिकता संशोधन कानून का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किए जाने पर अधिकारियों ने एक मीटिंग का आयोजन किया. इस मीटिंग में नगरपालिका परिषद देवबंद में सभी सभासदों और गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया गया.
दो दिन पूर्व देवबंद नगर में जुमे की नमाज के बाद सीएए और एनआरसी के विरोध में हजारों युवाओं ने नगर में जुलूस निकालकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान और जनहानि नहीं हुई. इसमें नगर पालिका परिषद के सभासदों सहित पालिकाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी का अहम योगदान रहा था.
इसी के चलते प्रशासन ने नगर पालिका परिषद के सभागार में सभासदों और नगर के गणमान्य लोगों के साथ एक मीटिंग का आयोजन कर सभी का आभार व्यक्त किया. चेयरमैन प्रतिनिधि जमाल अंसारी ने भी सभी अधिकारियों को आश्वासन दिया कि भविष्य में भी सभी लोग प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे और नगर का आपसी सौहार्द बिगड़ने नहीं देंगे.
ये भी पढ़ें:- सरकार NRC न लागू करे तो रुक जाएंगे प्रदर्शन: देवबंदी उलेमा