सहारनपुर: लॉकडाउन के दौरान इंसानों को खाना खिलाने के लिए विभिन्न संस्थाएं आ रही हैं, लेकिन बेजुबान जानवरों के लिए कोई नहीं आ रहा. इनके लिए जिले में ADM एसबी सिंह आगे आए हैं. ये इंसानों की तरह जानवरों को सुबह-शाम खाना खिला रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जानवरों को भी खाना खिलाएं.
देशभर में जहां लॉकडाउन है, वहीं विभिन्न संस्थाएं आमजन की मदद के लिए आगे आयी हैं, जिसमें विभिन्न संस्थाओं, शासन, प्रशासन आदि ने जरूरतमंद लोगों तक सूखा राशन और खाने के पैकेट भिजवाने का काम किया है. बेजुबान जानवर के बारे में इस वक्त नहीं सोचा जा रहा है.
जिले के एडीएम एसबी सिंह जानवरों को खाना खिला रहे हैं. साथ ही साथ उन्होंने ऐसी संस्थाओं से भी अपील की है जो लोग आमजन को राशन और खाना दे रहे हैं कि वह जानवरों को भी सुबह-शाम खाना खिलाएं, क्योंकि जानवरों को भी सुबह-शाम इंसान की तरह ही भोजन की आवश्यकता होती है.
एडीएम एसबी सिंह रोजाना सुबह-शाम अपनी पत्नी के साथ सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्तों, आवारा गोवंश आदि को खाना खिला रहे हैं.