सहारनपुर: एक ओर जहां योगी सरकार ऑपरेशन क्लीन चलाकर बदमाशों पर अंकुश लगाने के दावे कर रही है. वहीं शातिर बदमाश न सिर्फ लूट, डकैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं बल्कि अब बैंक खातों में भी डाका डालने से नहीं चूक रहे हैं.
जिले के थाना देवबन्द इलाके में बुजुर्ग सैनिक के खाते से बदमाशों ने लाखों रुपये उड़ा दिए. इतना ही नहीं ठगों ने सैनिक का एटीएम कार्ड पार कर जिले के एक ज्वेलर्स और दो महिलाओं के खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिए. पीड़ित सैनिक सबूतों के साथ अधिकारियों के चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस मामले में कुछ भी करने को तैयार नहीं है. हालांकि शिकायत मिलने पर एसएसपी ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
78 वर्षीय पूर्व सैनिक के मुताबिक यह घटना 21 मई की है. जब वह बैंक से पैसे निकालने के लिए गए थे. इसी दौरान एक युवक ने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया था. इसके बाद लगातार उनके फोन पर मैसेज आने शुरू हो गए थे. यह रुपये किसी बाहरी बैंक में नहीं बल्कि सहारनपुर के ही एक ज्वैलरी शॉप पर भेजा गया है. बाकी रुपये सहारनपुर के ही दो अलग-अलग खातों में भेजे गए हैं. इनमें से एक खाता गुलिस्ता के नाम का है, जो जिले के कोलकी गांव की रहने वाली बताई जा रही है. वहीं दूसरा खाता उमा नाम की महिला का है, जो दतौली मुगल की रहने वाली है. बावजूद इसके पुलिस मामले को गंभीरता से लेने को तैयार नहीं है.
मैं 30 मई को एटीएम से रुपये निकालने पहुंचा था. एटीएम से रुपये निकालने के लिए आवेदन किया तो बैंक ने कम राशि दिखाते हुए रुपये देने से इनकार कर दिया. मैंने बैंक पहुंचकर स्टेटमेन्ट लिया और पता चला कि खाते से 2 लाख 74 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं.
- चेतराम भट्ट, पीड़ित, पूर्व सैनिक