सहारनपुर: जिले में लॉकडाउन के दौरान कई लोग सड़कों पर घूमते नजर आए. एसएसपी और एसपी सिटी ने लोगों को समझाया और कोरोनो से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर घर वापस भेजा. वहीं समझाने के बावजूद बात नहीं मामने वालों की गाड़ी का चालान भी काटा गया. गाड़ियों को सीज करने की कार्रवाई भी की गई.
यूपी के 16 जिलों को किया गया है लॉकडाउन
भारत भी अन्य देशों की तरह कोरोना वायरस की मार झेल रहा है. कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था, जिसके बाद जनता कर्फ्यू का लोगों ने समर्थन भी किया था. कोरोना के बढ़ते पेसेंटों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को लॉकडाउन करने के आदेश दिए हैं, जिसमें सहारनपुर जिला जो कि तीन राज्यों से जुड़ा है, वहां भी आज सुबह से ही लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर घूमते नजर आए.
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने संभाला मोर्चा
एसएसपी, एसपी सिटी ने मोर्चा संभालते हुए सड़कों पर घूम रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई की. सड़कों पर घूमने वालों को समझाकर वापस घर भेजा गया. साथ ही कई वाहनों का चालान भी किया गया. वाहनों को सीज करने की भी कार्रवाई की गई. इसके बाद लोग अपने-अपने घरों में जाते दिखाई दिए. उसके बाद एसएसपी ने खुद लोगों को लॉकडाउन के बारे में बताया.
लोगों को समझाया जा रहा है कि जो लोग अपनी जरूरत अनुसार घर से निकल रहे हैं वहीं निकले. जैसे मेडिसिन की जिनको जरूरत है वो लोग मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर वापस घर जाएं. बाकी अन्य जो लोग अपने घरों से निकल रहे हैं उनको समझाया जा रहा है, बिना वजह अपने घरों से न निकलें.
-दिनेश कुमार पी, एसएसपी