ETV Bharat / state

हाथरस मामले पर संजय सिंह हमलावर, सीएम योगी पर लगाया ये आरोप - sanjay singh statement on cm yogi

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर हाथरस मामले में लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया.

संजय सिंह
संजय सिंह
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 5:34 PM IST

सहारनपुर: आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह मंगलवार को सहारनपुर पहुंचे. यहां संजय सिंह ने हाथरस कांड को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है. योगी सरकार में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. वहीं उन्होंने हाथरस के डीएम को सीएम योगी का खास आदमी भी बताया.

सीएम योगी पर संजय सिंह का बयान.

सहारनपुर में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी में शामिल हुए लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है.

हाथरस मामले में योगी की दंगा भड़काने वाली बात पर संजय सिंह ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि जिस पार्टी का काम देश में नफरत फैलाने का है, दंगे कराने का है, आपस में एक-दूसरे को लड़ाने का है, समाज को बांटने का है, वह लोग कह रहे हैं कि विपक्ष दंगा करने की कोशिश कर रहा है. संजय सिंह ने योगी पर हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री योगी ने दलित बेटी को इंसाफ न मिल जाये, इसलिए साजिश रच कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम किया है.

वहीं हाथरस में स्याही फेंके जाने को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी के गुंडे मेरे ऊपर स्याही भी गिरवाएंगे, गोली भी चलवाएंगे, लेकिन मैं रुकने वाला नहीं हूं.

सहारनपुर: आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह मंगलवार को सहारनपुर पहुंचे. यहां संजय सिंह ने हाथरस कांड को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है. योगी सरकार में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. वहीं उन्होंने हाथरस के डीएम को सीएम योगी का खास आदमी भी बताया.

सीएम योगी पर संजय सिंह का बयान.

सहारनपुर में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी में शामिल हुए लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है.

हाथरस मामले में योगी की दंगा भड़काने वाली बात पर संजय सिंह ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि जिस पार्टी का काम देश में नफरत फैलाने का है, दंगे कराने का है, आपस में एक-दूसरे को लड़ाने का है, समाज को बांटने का है, वह लोग कह रहे हैं कि विपक्ष दंगा करने की कोशिश कर रहा है. संजय सिंह ने योगी पर हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री योगी ने दलित बेटी को इंसाफ न मिल जाये, इसलिए साजिश रच कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम किया है.

वहीं हाथरस में स्याही फेंके जाने को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी के गुंडे मेरे ऊपर स्याही भी गिरवाएंगे, गोली भी चलवाएंगे, लेकिन मैं रुकने वाला नहीं हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.