सहारनपुर: कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए कुछ लोग जागरूक करने में लगे हुए हैं. इसी बीच जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक नवजात बच्चे के माता-पिता ने उसका नाम 'सैनिटाइजर' रखा है.
बच्चे के माता-पिता का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों को कोरोना जैसी घातक बीमारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं. उसी जागरूकता में भाग लेते हुए हमने अपने बच्चे का नाम 'सैनिटाइजर' रखा है.
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है. उत्तर प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 523 हो चुकी है. कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगा है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा होता जा रहा है.