सहारनपुर: पुलिस ने खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया है.
बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला गैंग का एक सदस्य शाहपुर गाड़ा तिराहे पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है. सूचना मिलते ही वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय कुमार कांस्टेबल सोनू तोमर एवं रंजीत कुमार के साथ मिलकर बताए गए स्थान पर छापा मारने गए.
इसे भी पढ़े-नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले चार युवक गिरफ्तार
अचानक पहले से मौजूद एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भाग निकला जिसका पीछाकर पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया. कड़ाई से पूछताछ की. उसने अपना नाम राशिद पुत्र शकील निवासी ग्राम मिर्जापुर पोल थाना कोतवाली मिर्जापुर हाल निवासी ग्राम शाहपुर गाडा थाना मिर्जापुर बताया. पुलिस में पकड़े गए वांछित अभियुक्त को धारा 420/ 416/ 467/468/ 471/ 120 बी भादवि के अन्तर्गत चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया है.
बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे का कहना है कि अपराधी प्रवृत्ति के किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप