सहारनपुर: जनपद में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना वायरस की चपेट में आने से पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. वहीं मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शनिवार को जिले में इलाज के दौरान एक कोरोना के मरीज की मौत हो गयी. मरीज की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.
बता दें कि 4 महीने पहले चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया को दहशत है. हर देश कोरोना से उभरने के लिए वैक्सीन बनाने के प्रयास कर रहा है. यूपी के सहारनपुर में भी लगातार कोरोना वायरस लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री समेत 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये, जबकि 44 वर्षीय एक कोरोना मरीज मौत हो गई. जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 390 हो गयी है. इसमें से 320 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के 70 एक्टिव केस हैं.
डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि थाना सदर बाजार इलाके की पॉश कालोनी चन्द्र नगर के एक निवासी को खांसी, नजला और बुखार के साथ सांस लेने दिक्कत आ रही थी. इसके बाद उस व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड स्पेशल वार्ड में भर्ती किया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों को होम क्वारंटाइन कर कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. मरीज के घर और मोहल्ले को सैनिटाइज किया जा रहा है.