सहारनपुर: जिले की थाना नगर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक चोरों के गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 7 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 से ज्यादा बाइक बरामद की है. पकड़े गए लोग मास्टर चाबी का इस्तेमाल कर बाइक का लॉक खोलते थे. पुलिस ने वो मास्टर चाबी को भी बरामद कर लिया है. पकड़े गए चोर सहारनपुर, मुजफरनगर, शामली समेत कई जिलों से बाइक चोरी कर सहारनपुर में औने-पौने दाम में बेच देते थे.
दरअसल, नगर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुरानी चुंगी के पास चोरी की बाइक की खरीद-फरोख्त का धंधा चल रहा है. कुछ अंतर्जनपदीय वाहन चोर पश्चमी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से बाइक चोरी कर यहां बेच रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर न सिर्फ सरगना समेत बाइक चोरों की फौज को गिरफ्तार कर लिया बल्कि उनके पास से मास्टर चाबी, 12 बाइक, चोरी का मोबाइल और तीन चाकू बरामद की हैं. पुलिस के मुताबिक ये चोर ने शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ समेत कई जिलों के जिला अस्पताल और आसपास के इलाकों से बाइक चोरी कर यहां ले आते थे.
बाइक चोर गैंग का खुलासा करते हुए एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस ने पुरानी चुंगी से वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित 7 शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए गिरोह के तीन सदस्यों पर कोतवाली मंडी, सदर बाजार और जनकपुरी थाने में पहले से ही अपराधिक मामले दर्ज हैं. सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.
पकड़े गए अभियुक्त :
1- अमित पाल पुत्र सुरेश पाल निवासी पंजाबी बाग कोतवाली सदर बाजार.
2- राजा पुत्र इंतजार निवासी पंजाबी बाग निकट चांदमारी ढमोला नदी कोतवाली सदर बाजार।
3- रोहित शर्मा पुत्र सुंदर शर्मा.
4- आशु उर्फ काला पुत्र रविंद्र निवासी साईं चौक पंजाबी बाग कोतवाली सदर बाजार.
5- उस्मान पुत्र गुलफाम निवासी छोटी लाइन लकड़ी का पुल कोतवाली सदर बाजार.
6- मोनू पुत्र लक्ष्मी चंद निवासी पनियाला थाना गंगनहर रुड़की जनपद हरिद्वार, उत्तराखंड.
7 -बबलू पुत्र समय सिंह निवासी पनियाला थाना गंगनहर रुड़की जनपद हरिद्वार,उत्तराखंड.
यह लोग सहारनपुर के जिला अस्पताल के आसपास के क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें अन्य राज्यों में बेचने का काम किया करते थे. इनमें से राजा नाम का व्यक्ति इस वाहन चोर गैंग का लीडर है. यह सभी पहले भी इस तरह का कृत्य करते आये हैं. इनके खिलाफ पहले से इस तरह के मामलों में मुकदमे दर्ज हैं, पकड़े गए सभी 7 अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस की ओर से अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी