सहारनपुर: प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाहें चरम सीमा पर हैं. सहारनपुर मंडल की बात करें तो बच्चा चोरी के शक में ऐसे 7 मामले सामने आए, जहां भीड़ ने न सिर्फ महिला की पिटाई की बल्कि मंदबुद्धि युवक को भी नहीं बख्शा. पुलिस ने अब तक मामलों में कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 17 को जेल भेजा है.
- सहारनपुर मंडल में 7 स्थानों पर लोगों ने कानून हाथ में लेकर महिला और युवकों की पिटाई की.
- इन मामलों में 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 17 लोगों को जेल भेजा गया है.
- अफवाहों के चलते घटनाओं के लगातार सामने आने के बाद सरकार ने इस पर सख्ती बरती है.
- जिसके बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जनपदों के पुलिस आलाधिकारियों को अफवाहों पर अंकुश लगाने के आदेश दिए हैं.
- सहारनपुर मंडल में डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने सहारनपुर में मुनादी कर अफवाहों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं.
- मुजफ्फरनगर और शामली जिले के तमाम थानेदारों को लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करने के आदेश दिए हैं.
- पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम और शहर-गांव के गली मोहल्लों में भी बैठक कर लोगों को जागरूक कर रही है.
- सोशल मीडिया पर कोई भ्रमित करने वाली अफवाह प्रसारित न हो इस पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी का गोरखपुर को बड़ा तोहफा, रामगढ़ ताल में साउंड एंड लाइट शो का किया लोकार्पण
अगर किसी प्रकार की कोई घटना होती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. कानून अपने हाथ में बिल्कुल न लें नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पिछले कई दिनों से लगातार बच्चा चोरी को लेकर अफवाहें चल रही है. जिसको लेकर सहारनपुर मंडल की पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. साथ ही तमाम थानेदारों को मुनादी करने के निर्देश दिये गए हैं.
- उपेन्द्र अग्रवाल, डीआईजी