सहारनपुर: जिले के कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव जसमोर बस स्टैंड पर चोरों ने एक गारमेंट्स की दुकान की दीवार में नकब लगाकर रविवार की रात करीब 60 हजार रुपए के गारमेंट्स चोरी कर लिए. पीड़ित दुकानदार ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है.
कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोर एक के बाद एक वारदात को अंजाम देकर पुलिस को बौना साबित कर रहे हैं. गांव जसमोर बस स्टैंड पर कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी अश्वनी चौहान की गारमेंट्स की दुकान है. रविवार की रात चोरों ने उसकी दुकान में नकब लगाकर गारमेंट्स चोरी कर लिए. पीड़ित दुकानदार अश्वनी चौहान ने बताया कि चोरों ने करीब 60 हजार की कीमत के गारमेंट्स चोरी किए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी की है.