सहारनपुर: जिले कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है. संक्रमित लोगों को मिर्जापुर स्थित ग्लोकल मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट किया गया है. जिलाधिकारी ने हॉस्पिटल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
सहारनपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 51 से बढ़कर 65 हो गई है. कोरोना के कहर को देखते हुए पहले ही ग्लोकल यूनिवर्सिटी में चांसलर हाजी इकबाल ने प्रशासन के सहयोग से आइसोलेशन और क्वारंटाइन वार्ड बनाए गए. शनिवार को करीब 35 कोरोना संक्रमित मरीजों को ग्लोकल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सोडी ने हॉस्पिटल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में तैनात डाक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उनका पालन करने की बात कही.
ये भी पढ़ें- आगरा में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 241
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि फतेहपुर में बने अस्पताल में संख्या ज्यादा होने के कारण मरीजों को मिर्जापुर के ग्लोकल अस्पताल में आइसोलेट किया गया. इस दौरान सीएमओ बीएस सोडी, एसडीएम बेहट दीप्ति आनंद देव व मिर्जापुर थाना प्रभारी विरेशपाल गिरी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे.