सहारनपुर : जनपद सहारनपुर में पिछले 24 घन्टे में पुलिसकर्मी सहित 28 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. लगातार संक्रमितों के सामने आने से जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1276 हो गया है. हालांकि जिले में रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है. बुधवार की शाम कोविड वार्ड से 46 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. जबकि जिले में अभी 470 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज कोविड स्पेशल अस्पतालों में किया जा रहा है.
काष्ठ नगरी सहारनपुर में कोरोना संक्रमण के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. यहां पिछले 12 दिनों से संक्रमण का आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ा है. मंगलवार की देर रात आई लिस्ट में 50 लोग पॉजिटिव मिले थे. इसके बाद बुधवार की देर शाम आई रिपोर्ट में 28 लोगों मे कोरोना संक्रमण मिला है. इन पॉजिटिव मरीजों में पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही और बीआरसी नागल में तैनात कर्मचारी भी शामिल हैं. जिसके बाद पुलिस विभाग और शिक्षा विभाग में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. सभी मराजों को कोविड स्पेशल वार्ड में भर्ती किया गया है. संक्रमित क्षेत्रों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है.
सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि बुधवार को मेरठ मेडिकल कॉलेज से देर शाम संदिग्ध सैम्पलों की रिपोर्ट लिस्ट आई थी. इस लिस्ट में एक सिपाही समेत 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पुलिस का सिपाही पुलिस लाइन में तैनात है. जबकि एक शिक्षा विभाग का कर्मचारी नागल बीआरसी में कार्यरत है. इनके महानगर सहारनपुर की विभिन्न कॉलोनियों भूतेश्वर रोड़, जफर नवाज, मोरगंज, तिलकनगर, रायवाला, बेरीबाग, नुमाइशकैम्प के अलावा कस्बा देवबंद, गंगोह समेत कई गांव के लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है.
सीएमओ ने बताया कि बुधवार को इलाज करा रहे 46 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है. सीएचसी फतेहपुर 12, ग्लोकल मेडिकल कॉलेज से 27 और मौलाना शेखुल हिन्द राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड से 7 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.