ETV Bharat / state

सहारनपुर में 223 महिलाएं नवदेवी सम्मान से सम्मानित - सहारनपुर में महिलाओं का सम्मान

सहारनपुर में 223 महिलाओं को नवदेवी सम्मान से सम्मानित किया गया है. सम्मान पाकर महिलाओं की खुशी का ठिकाना न रहा.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 8:01 PM IST

सहारनपुर: स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत नवरात्र के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह आयोजित गया. समारोह में स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वाली नगर निगम सहित जिले के सभी 12 निकायों की 223 महिलाओं को नवदेवी सम्मान से सम्मानित किया गया. नवदेवी सम्मान पाकर महिलाओं के चेहरों पर खुशी साफ देखी गई.

यह बोलीं सम्मान पाने वालीं महिलाएं.

बता दें कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप स्वच्छता में महिलाओं की भागेदारी और नेतृत्व को मजबूत करने के लिए नगर निगम की ओर से सोमवार को जनमंच सभागार में ‘नवदेवी सम्मान’ समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ. अर्चना द्विवेदी, अपर नगरायुक्त एसके तिवारी और सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने सरस्वती देवी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम में सहारनपुर नगर निगम के अलावा देवबंद, नकुड़, चिलकाना-सुल्तानपुर, रामपुर मनिहारान, गंगोह, बेहट, अम्बहैटा, सरसावा, नानौता, तीतरो व छुटमलपुर निकायों की 223 महिलाओं को स्वच्छता के क्षेत्र में जनजागरुकता व उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नवदेवी सम्मान से सम्मानित किया गया. सम्मान पत्र व उपहार सीडीओ विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ. अर्चना द्विवेदी व अपर नगर आयुक्त एसके तिवारी ने दिए.


सीडीओ विजय कुमार ने सम्मान समारोह में कहा कि नारी शक्ति का परिवार और समाज को दिशा देने में महत्वपूर्ण योगदान रहता है. माता बच्चे की पहली शिक्षिका होती है. माता ही घर से बच्चों में अच्छे संस्कारों का बीजारोपण करती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का प्रयास है कि दुनिया में पांचवे नंबर की हमारी अर्थव्यवस्था और ऊपर आए. भारत और अधिक शक्तिशाली राष्ट्र बने, लेकिन यह तभी संभव है जब महिलाएं समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझकर स्वच्छता व आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में आगे आएंगी.

अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ. अर्चना द्विवेदी ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपनी शक्ति को पहचानें और उसका सही उपयोग करें. सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने कार्यक्रम की रुपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने नारी के शक्ति स्वरुप का अभिनंदन करने और उनके नेतृत्व में स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए नवरात्र पर नवदेवी सम्मान का आयोजन किया है.


साहित्यकार डाॅ.वीरेन्द्र आजम ने स्वच्छता का महत्व समझाते हुए महिलाओं से स्वच्छता को अपना संस्कार बनाने और बच्चों में भी स्वच्छता का संस्कार जगाने का आह्वान किया. इसके अलावा जिला समन्वयक जसलीन कौर, ममता वर्मा देवबंद, अर्चना कश्यप व डाॅ.पूनम पुण्डीर आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईएएस सुश्री कृति-राज व एसडीएम सदर किंशुक श्रीवास्तव के अलावा सभी निकायों के अधिशासी अधिकारी शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन डाॅ. वीरेन्द्र आजम ने किया.

ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद के नाबालिग बेटों का सही ठिकाना न बताने पर कोर्ट का पुलिस को नोटिस

सहारनपुर: स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत नवरात्र के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह आयोजित गया. समारोह में स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वाली नगर निगम सहित जिले के सभी 12 निकायों की 223 महिलाओं को नवदेवी सम्मान से सम्मानित किया गया. नवदेवी सम्मान पाकर महिलाओं के चेहरों पर खुशी साफ देखी गई.

यह बोलीं सम्मान पाने वालीं महिलाएं.

बता दें कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप स्वच्छता में महिलाओं की भागेदारी और नेतृत्व को मजबूत करने के लिए नगर निगम की ओर से सोमवार को जनमंच सभागार में ‘नवदेवी सम्मान’ समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ. अर्चना द्विवेदी, अपर नगरायुक्त एसके तिवारी और सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने सरस्वती देवी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम में सहारनपुर नगर निगम के अलावा देवबंद, नकुड़, चिलकाना-सुल्तानपुर, रामपुर मनिहारान, गंगोह, बेहट, अम्बहैटा, सरसावा, नानौता, तीतरो व छुटमलपुर निकायों की 223 महिलाओं को स्वच्छता के क्षेत्र में जनजागरुकता व उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नवदेवी सम्मान से सम्मानित किया गया. सम्मान पत्र व उपहार सीडीओ विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ. अर्चना द्विवेदी व अपर नगर आयुक्त एसके तिवारी ने दिए.


सीडीओ विजय कुमार ने सम्मान समारोह में कहा कि नारी शक्ति का परिवार और समाज को दिशा देने में महत्वपूर्ण योगदान रहता है. माता बच्चे की पहली शिक्षिका होती है. माता ही घर से बच्चों में अच्छे संस्कारों का बीजारोपण करती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का प्रयास है कि दुनिया में पांचवे नंबर की हमारी अर्थव्यवस्था और ऊपर आए. भारत और अधिक शक्तिशाली राष्ट्र बने, लेकिन यह तभी संभव है जब महिलाएं समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझकर स्वच्छता व आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में आगे आएंगी.

अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ. अर्चना द्विवेदी ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपनी शक्ति को पहचानें और उसका सही उपयोग करें. सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने कार्यक्रम की रुपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने नारी के शक्ति स्वरुप का अभिनंदन करने और उनके नेतृत्व में स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए नवरात्र पर नवदेवी सम्मान का आयोजन किया है.


साहित्यकार डाॅ.वीरेन्द्र आजम ने स्वच्छता का महत्व समझाते हुए महिलाओं से स्वच्छता को अपना संस्कार बनाने और बच्चों में भी स्वच्छता का संस्कार जगाने का आह्वान किया. इसके अलावा जिला समन्वयक जसलीन कौर, ममता वर्मा देवबंद, अर्चना कश्यप व डाॅ.पूनम पुण्डीर आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईएएस सुश्री कृति-राज व एसडीएम सदर किंशुक श्रीवास्तव के अलावा सभी निकायों के अधिशासी अधिकारी शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन डाॅ. वीरेन्द्र आजम ने किया.

ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद के नाबालिग बेटों का सही ठिकाना न बताने पर कोर्ट का पुलिस को नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.