सहारनपुर : रविवार को सहारनपुर में एक साथ 19 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं मेडिकल कॉलेज के कोविड स्पेशल वार्ड में भर्ती एक महिला की मौत हो गई. स्वास्थ्यकर्मियों ने महिला के शव को श्मशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं पॉजिटिव आए मरीजों के परिजनों से होम क्वारंटाइन होने की अपील की गई है.
8 मरीज स्वस्थ होने के बाद हुए डिस्चार्ज
सहारनपुर जिले में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का कहर लगातार जारी है. रविवार की शाम आई जांच रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में 19 नए लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. वहीं 8 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 624 के पार पहुंच गया है. इनमें से 500 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया है. फिलहाल 119 लोग कोरोन वायरस से जंग लड़ रहे हैं. वहीं आएदिन जिले में कोरोना संक्रमित मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है.
जिले में कोरोना से 6 मौत
उधर जिले में कोरोना वायरस से छटी मौत भी हुई है. थाना नगर कोतवाली इलाके के नुमाइश कैंप निवासी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड स्पेशल वार्ड में भर्ती किया गया था. जहां महिला ने इलाज के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया. महिला की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 6 हो गई है. पिछले एक सप्ताह में कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है. लगातार पॉजिटिव मरीजों के साथ हॉटस्पॉट क्षेत्र भी बढ़ रहे हैं. जिले में 4 थाना क्षेत्रों समेत 17 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है.
लोगों से घरों में रहने की अपील
सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि मरीजों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार को एक साथ 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 8 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं एक महिला की मौत भी हुई है. स्वास्थ्यकर्मियों ने महिला के शव को श्मशान घाट ले जाकर हिन्दू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पॉजिटिव आए मरीजों के इलाके को सैनिटाइज कराकर लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. संक्रमितों के परिजनों को होम क्वारंटाइन किया गया है.