ETV Bharat / state

सहारनपुर में फूटा कोरोना बम, 19 नए मामले आने से मचा हड़कंप - covid 19 update

यूपी के सहारनपुर में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले में हॉटस्पॉट क्षेत्रों की संख्या बढ़ाई गई है. डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि जिले में कुल पॉजिटिव मामले 305 हो गए हैं. इनमें से 51 मरीज एक्टिव हैं. वहीं 254 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं.

etv bharat
डीएम कार्यालय.
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: जनपद में गुरूवार को 19 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले में हॉटस्पॉट क्षेत्रों की संख्या बढ़ाई गई है. पॉजिटिव मरीजों के घर और आस-पास के इलाकों को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही संक्रमितों के परिजनों को भी होम क्वारंटाइन किया गया है.

बताया जा रहा है कि पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से 17 ऐसे हैं जो दिल्ली से अपने घर और रिश्तेदारी में आए थे. डीएम ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संकट में जो जहां है वहीं रहकर अपनी जांच कराकर इलाज कराए. इस तरीके से समय रहते अपने परिवार और रिश्तेदारों को इस महामारी से बचाया जा सके.

डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि जिले में कुल पॉजिटिव मामले 305 हो गए हैं. इनमें से 51 मरीज एक्टिव हैं. वहीं 254 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. बीते बुधवार की शाम 19 नए लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 19 मामलों में 17 मामले ऐसे हैं, जो दिल्ली से सहारनपुर आए हैं. फिलहाल सभी को कोरोना स्पेशल हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने बाहर से आने वाले सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संकट की इस घड़ी में जो जहां है, वहीं रहे. अनावश्यक रूप से अपने रिश्तेदारों और सगे संबंधियों को अपने जिले में न बुलाएं. अगर कोई दिल्ली में है तो दिल्ली में रहकर ही अपनी जांच और इलाज कराए. कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकारी नियमों और स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी का अनुपालन करना बहुत जरूरी है.

सहारनपुर: जनपद में गुरूवार को 19 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले में हॉटस्पॉट क्षेत्रों की संख्या बढ़ाई गई है. पॉजिटिव मरीजों के घर और आस-पास के इलाकों को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही संक्रमितों के परिजनों को भी होम क्वारंटाइन किया गया है.

बताया जा रहा है कि पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से 17 ऐसे हैं जो दिल्ली से अपने घर और रिश्तेदारी में आए थे. डीएम ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संकट में जो जहां है वहीं रहकर अपनी जांच कराकर इलाज कराए. इस तरीके से समय रहते अपने परिवार और रिश्तेदारों को इस महामारी से बचाया जा सके.

डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि जिले में कुल पॉजिटिव मामले 305 हो गए हैं. इनमें से 51 मरीज एक्टिव हैं. वहीं 254 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. बीते बुधवार की शाम 19 नए लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 19 मामलों में 17 मामले ऐसे हैं, जो दिल्ली से सहारनपुर आए हैं. फिलहाल सभी को कोरोना स्पेशल हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने बाहर से आने वाले सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संकट की इस घड़ी में जो जहां है, वहीं रहे. अनावश्यक रूप से अपने रिश्तेदारों और सगे संबंधियों को अपने जिले में न बुलाएं. अगर कोई दिल्ली में है तो दिल्ली में रहकर ही अपनी जांच और इलाज कराए. कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकारी नियमों और स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी का अनुपालन करना बहुत जरूरी है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.