सहारनपुर: जिले के कोतवाली क्षेत्र स्थित शाकुंभरी रोड पर गुरुवार को तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने साइकिल सवार किशोर को कुचल दिया. इस हादसे में 12 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में ट्रक में जमकर तोड़फोड़ करते हुए ट्रक चालक की जमकर पिटाई की. पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले कई लोगों को हिरासत में लिया है.
ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला
गुरुवार को एक ट्रक ने साइकिल सवार 12 वर्षीय किशोर को कुचल दिया. हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया. जब पुलिस ट्रक को लेकर वापस आ रही थी तो मौके पर मौजूद भीड़ ने ट्रक को रुकवा लिया और ट्रक में जमकर तोड़फोड़ करते हुए चालक की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने बमुश्किल चालक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और कोतवाली भेजा. इसके साथ ही पुलिस ने किशोर के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
साइकिल सवार 12 साल के किशोर को बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया. फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक को कोतवाली भेज दिया है. इसके साथ ही तोड़फोड़ करने वाले कई लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.
विजय पाल सिंह, सीओ