ETV Bharat / state

रामपुर में युवक की गोली मारकर हत्या - भाजपा नेता भारत भूषण गुप्ता

रामपुर के कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी मची हुई है. शनिवार देर रात युवक बाइक पर कहीं जा रहा था, तभी अचानक दो लोग मोटर साइकिल पर आए और युवक को गोली मारकर फरार हो गए.

रामपुर में युवक की गोली मारकर हत्या
रामपुर में युवक की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 8:19 AM IST

रामपुर: रामपुर के कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी मची हुई है. शनिवार देर रात युवक बाइक पर कहीं जा रहा था, तभी अचानक दो लोग मोटर साइकिल पर आए और युवक को गोली मारकर फरार हो गए. आसपास के लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया. इसके बाद उसके परिजन मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक ऑनलाइन कंपनी चलाता था और जल्द ही उसकी शादी होने वाली थी. वहीं, उसके होने वाले साले के सामने ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

जानकारी के मुताबिक रामपुर के कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के कीटप्लाई शिव विहार के पास देर रात समीर राजपूत नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. समीर राजपूत के माता-पिता और सभी परिवार के लोग तहसील शाहबाद के ग्राम रायपुर मजरा में रहते थे और समीर यहां शाहबाद गेट पर एक ऑनलाइन कंपनी चलाता था.

रामपुर में युवक की गोली मारकर हत्या

देर रात समीर अपने होने वाले साले विशाल के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी. समीर के साले विशाल ने बताया कि पिछले कई दिनों से समीर की कोई दो मोटर साइकिल सवार हेलमेट लगाकर बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से रेकी कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें - आगरा में सियासी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई फायरिंग व पथराव, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

जिसकी शिकायत उसने पुलिस से भी की थी. इधर, शिकायत के बाद भी पुलिस की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया और शनिवार देर रात समीर की हत्या हो गई. बहरहाल सूचना मिलते ही सीओ सिटी अनुज चौधरी जिला अस्पताल पहुंचे और समीर के माता-पिता और होने वाले ससुर से बात की.

रामपुर में युवक की गोली मारकर हत्या
रामपुर में युवक की गोली मारकर हत्या

वहीं, भाजपा नेता भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि बोधश्याम जी का उन्हें फोन आया था कि उनके होने वाले दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक युवक ऑनलाइन कंपनी चलाता था और रात अपने होने वाले साले विशाल के साथ कहीं जा रहा था. इसी दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

उक्त मामले में सीओ सिटी अनुज चौधरी ने बताया कि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन जल्द ही खुलासा हो जाएगा. आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रामपुर: रामपुर के कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी मची हुई है. शनिवार देर रात युवक बाइक पर कहीं जा रहा था, तभी अचानक दो लोग मोटर साइकिल पर आए और युवक को गोली मारकर फरार हो गए. आसपास के लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया. इसके बाद उसके परिजन मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक ऑनलाइन कंपनी चलाता था और जल्द ही उसकी शादी होने वाली थी. वहीं, उसके होने वाले साले के सामने ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

जानकारी के मुताबिक रामपुर के कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के कीटप्लाई शिव विहार के पास देर रात समीर राजपूत नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. समीर राजपूत के माता-पिता और सभी परिवार के लोग तहसील शाहबाद के ग्राम रायपुर मजरा में रहते थे और समीर यहां शाहबाद गेट पर एक ऑनलाइन कंपनी चलाता था.

रामपुर में युवक की गोली मारकर हत्या

देर रात समीर अपने होने वाले साले विशाल के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी. समीर के साले विशाल ने बताया कि पिछले कई दिनों से समीर की कोई दो मोटर साइकिल सवार हेलमेट लगाकर बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से रेकी कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें - आगरा में सियासी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई फायरिंग व पथराव, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

जिसकी शिकायत उसने पुलिस से भी की थी. इधर, शिकायत के बाद भी पुलिस की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया और शनिवार देर रात समीर की हत्या हो गई. बहरहाल सूचना मिलते ही सीओ सिटी अनुज चौधरी जिला अस्पताल पहुंचे और समीर के माता-पिता और होने वाले ससुर से बात की.

रामपुर में युवक की गोली मारकर हत्या
रामपुर में युवक की गोली मारकर हत्या

वहीं, भाजपा नेता भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि बोधश्याम जी का उन्हें फोन आया था कि उनके होने वाले दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक युवक ऑनलाइन कंपनी चलाता था और रात अपने होने वाले साले विशाल के साथ कहीं जा रहा था. इसी दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

उक्त मामले में सीओ सिटी अनुज चौधरी ने बताया कि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन जल्द ही खुलासा हो जाएगा. आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.