ETV Bharat / state

रामपुर में एलान कर 'गब्बर' को भूना, मासूम पर भी बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां - रामपुर में चुनावी रंजिश में हत्या

रामपुर में चुनावी रंजिश में एलान कर गब्बर सिंह नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, ताबड़तोड़ फायरिंग मेंं एक 5 साल के मासूम सहित 3 लोग घायल हो गए. जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. एलानिया मर्डर से आस-पास के गांव में दहशत का माहौल है और आरोपी मौके से फरार हैं.

गब्बर सिंह.
गब्बर सिंह.
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 2:34 PM IST

रामपुर: जनपद में कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के कासबनगला गांव में बीती रात चुनावी रंजिश में गब्बर सिंह नाम के युवक की हत्या कर दी गई. कासबनगला गांव निवासी गब्बर जिसने चुनाव में जीते हुए प्रधान को वोट दिया था. इसी बात से नाराज हारे हुए प्रधान नन्हे ने फोन करके गब्बर के भाई को धमकी देते हुए कहा कि वह गब्बर की हत्या कर देगा. वहीं, गब्बर के भाई ने इस बात को मजाक समझा. इस दौरान नन्हे ने गब्बर के घर पर कई लोगों के साथ चढ़ाई कर दी और फायरिंग शुरू कर दी. इस ताबड़तोड़ फायरिंग में गब्बर की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं एक 5 साल के मासूम सहित 3 लोग घायल हो गए. जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. एलानिया मर्डर से आस-पास के गांव में दहशत का माहौल है और आरोपी मौके से फरार हैं. मामले में कोतवाली शाहबाद में 5 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्जकर पुलिस जांच में जुटी है.

जानकारी देते परिजन और अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह.

मृतक गब्बर के भाई यशवीर ने बताया चुनाव के पहले नन्हे कई बार उनके घर वोट मांगने आया था और धमकी देते पिटाई भी की थी. इसलिए उन्होंने उसे वोट नहीं दिया और दूसरी पार्टी जीत गई. जिससे नाराज नन्हें ने फोन कर गब्बर को मारने की धमकी दी.

यशवीर ने बताया कि धमकी के कुछ देर बाद नन्हें अपने साथियों के साथ उनके घर आ पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसमें गोली लगने से गब्बर की मौत हो गई. वहीं, एक 5 साल के मासूम सहित 3 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया कि कोतवाली शाहाबाद के कासबनगला गांव में दो पक्षों में पुरानी रंजिश में फायरिंग हो गई. जिसमें नन्हें पक्ष ने यशवीर पक्ष पर फायरिंग कर दी. जिसमें गब्बर सिंह नाम के युवक की मौत हो गई. इस घटना में 3 पड़ोसी घायल हुए हैं. जिसमें एक बच्चा भी है. तीनों को शाहबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में 5 अभियुक्तों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.

इसे भी पढे़ं- शान की खातिर परिजनों ने की किशोरी की हत्या

रामपुर: जनपद में कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के कासबनगला गांव में बीती रात चुनावी रंजिश में गब्बर सिंह नाम के युवक की हत्या कर दी गई. कासबनगला गांव निवासी गब्बर जिसने चुनाव में जीते हुए प्रधान को वोट दिया था. इसी बात से नाराज हारे हुए प्रधान नन्हे ने फोन करके गब्बर के भाई को धमकी देते हुए कहा कि वह गब्बर की हत्या कर देगा. वहीं, गब्बर के भाई ने इस बात को मजाक समझा. इस दौरान नन्हे ने गब्बर के घर पर कई लोगों के साथ चढ़ाई कर दी और फायरिंग शुरू कर दी. इस ताबड़तोड़ फायरिंग में गब्बर की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं एक 5 साल के मासूम सहित 3 लोग घायल हो गए. जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. एलानिया मर्डर से आस-पास के गांव में दहशत का माहौल है और आरोपी मौके से फरार हैं. मामले में कोतवाली शाहबाद में 5 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्जकर पुलिस जांच में जुटी है.

जानकारी देते परिजन और अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह.

मृतक गब्बर के भाई यशवीर ने बताया चुनाव के पहले नन्हे कई बार उनके घर वोट मांगने आया था और धमकी देते पिटाई भी की थी. इसलिए उन्होंने उसे वोट नहीं दिया और दूसरी पार्टी जीत गई. जिससे नाराज नन्हें ने फोन कर गब्बर को मारने की धमकी दी.

यशवीर ने बताया कि धमकी के कुछ देर बाद नन्हें अपने साथियों के साथ उनके घर आ पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसमें गोली लगने से गब्बर की मौत हो गई. वहीं, एक 5 साल के मासूम सहित 3 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया कि कोतवाली शाहाबाद के कासबनगला गांव में दो पक्षों में पुरानी रंजिश में फायरिंग हो गई. जिसमें नन्हें पक्ष ने यशवीर पक्ष पर फायरिंग कर दी. जिसमें गब्बर सिंह नाम के युवक की मौत हो गई. इस घटना में 3 पड़ोसी घायल हुए हैं. जिसमें एक बच्चा भी है. तीनों को शाहबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में 5 अभियुक्तों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.

इसे भी पढे़ं- शान की खातिर परिजनों ने की किशोरी की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.