रामपुर: प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने पहले प्रेमिका की हत्या की फिर उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. यह घटना कोतवाली बिलासपुर की है. यहां एक प्रेमी जोड़ों का शव मिलने से सनसनी मच गई.
प्रेमी अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था. लेकिन, प्रेमिका अपने घरवालों की मर्जी के बिना शादी से इनकार कर रही थी. इससे गुस्साए प्रेमी ने सोमवार को प्रेमिका की गला घोटकर हत्या कर दी. उसके बाद कुछ दूरी पर ही उसने खुद भी आत्महत्या कर ली. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि राजवीर और पिंकी मनिहारखेड़ा थाना बिलासपुर के रहने वाले थे. दोनों में ही प्रेम प्रसंग था और दोनों ही बालिग थे. पिंकी पास के गांव के घरों में जाकर काम करती थी और राजवीर बिजली मिस्त्री था. पिंकी अक्सर यह कहती थी कि राजवीर उससे शादी करना चाहता है. लेकिन वह अपने परिवार की सहमति के बिना शादी नहीं करेगी.
सोमवार को मनिहार खेड़ा के जंगल में राजवीर का शव मिला. ग्रामीण राजवीर के शव को घर ले आए. तभी पिंकी गायब थी. लोगों ने पिंकी को खोजा तो पिंकी का शव भी जहां पर राजवीर की बॉडी मिली थी, उससे 20 क़दम की दूरी पर एक के खेत में मिला. देखने से प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि गला घोटकर हत्या की गई है. एक सिंदूर की डिब्बी भी वहां पास में मिली है. ऐसे में लग रहा है कि राजवीर ने आज पिंकी से शादी करने की जिद की होगी. लेकिन, पिंकी ने इसका विरोध किया होगा. इसलिए राजवीर ने गुस्से में आकर पिंकी की हत्या कर दी. इसके बाद पास में ही खुद भी आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें: कानपुर में 15 साल के लड़के की हत्या, पुलिस को आरोपी की तलाश