ETV Bharat / state

रामपुर में नगर पालिका कर्मचारियों पर महिलाओं ने किया पथराव

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 11:56 AM IST

रामपुर जिले में नगर पालिका के कर्मचारियों के ऊपर महिलाओं ने पथराव किया. बताया जा रहा है कि कुछ लोग सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे थे, जिसे रोकने के लिए चेयरमैन प्रतिनिधि मकसूद लाला (Chairman Representative Maqsood Lala) कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे थे.

etv bharat
रामपुर नगर पालिका

रामपुरः नगर पालिका टांडा के वार्ड नंबर 6 के मोहल्ला आजाद नगर में सरकारी जमीन पर कुछ लोग कब्जा कर रहे थे. साथ ही नगर पालिका द्वारा बनवाई गई सड़क को तोड़ दिया गया. सूचना मिलते ही चेयरमैन प्रतिनिधि मकसूद लाला(Chairman Representative Maqsood Lala) नगर पालिका कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और सरकारी जमीन में बुनियाद खोद रहे लोगों को मना किया.

इस दौरान कुछ महिलाओं ने मकान की छत के ऊपर से नगर पालिका कर्मचारियों पर पथराव किया, तो कुछ महिलाओं ने नीचे से पथराव किया और नगर पालिका की मिनी जेसीबी पर भी पथराव किया. नगर पालिका कर्मचारियों से बदतमीजी भी की. वहीं, चेयरमैन प्रतिनिधि मकसूद लाला भी मौके पर मौजूद थे. वहीं, इस मामले पर नगर पालिका टांडा की चेयरमैन मेहनाज जंहा ने कोतवाली टांडा में चार लोगों के खिलाफ कारवाई करने के लिए तहरीर दी है.

नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि मकसूद लाला ने बताया मोहल्ला आजाद नगर में वार्ड नंबर 6 में 6 साल पहले एक रोड बनी थी. समझौते के तहत पड़ोसियों ने कुछ जमीन दी थी. उस जमीन को रात में कुछ भूमाफिया, कुछ यहां के शिकायतकर्ता और दलालों ने 3 दिन पहले कोहरे की रात को देखते हुए उस रोड को खत्म कर दिया. नगर पालिका की सड़क पर लगे हुए टाइल्स भी उखाड़ दी.

मकसूद लाला ने बताया के उनके खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी, जिसमें पुलिस ने मामले को रफा-दफा किया था. यह घटना जैसे ही नगर पालिका के संज्ञान में आई तो नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. सरकारी जमीन की कुछ लोग बुनियाद भर रहे थे उनको मना किया, तो कुछ महिलाओं ने जेसीबी पर पथराव किया और कर्मचारियों पर भी पथराव किया. महिलाएं 376 दफा लगाने की धमकी भी दे रही थी. इस घटना के बारे में पुलिस से और जिलाधिकारी महोदय से शिकायत की जाएगी. कई महिलाओं ने पथराव किया, जिसमें कुछ कर्मचारियों के चोटें भी आई हैं.

पढ़ेंः रामपुर: नगर पालिका ने चलाया 'अतिक्रमण हटाओ' अभियान, 5 दुकानें ध्वस्त

रामपुरः नगर पालिका टांडा के वार्ड नंबर 6 के मोहल्ला आजाद नगर में सरकारी जमीन पर कुछ लोग कब्जा कर रहे थे. साथ ही नगर पालिका द्वारा बनवाई गई सड़क को तोड़ दिया गया. सूचना मिलते ही चेयरमैन प्रतिनिधि मकसूद लाला(Chairman Representative Maqsood Lala) नगर पालिका कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और सरकारी जमीन में बुनियाद खोद रहे लोगों को मना किया.

इस दौरान कुछ महिलाओं ने मकान की छत के ऊपर से नगर पालिका कर्मचारियों पर पथराव किया, तो कुछ महिलाओं ने नीचे से पथराव किया और नगर पालिका की मिनी जेसीबी पर भी पथराव किया. नगर पालिका कर्मचारियों से बदतमीजी भी की. वहीं, चेयरमैन प्रतिनिधि मकसूद लाला भी मौके पर मौजूद थे. वहीं, इस मामले पर नगर पालिका टांडा की चेयरमैन मेहनाज जंहा ने कोतवाली टांडा में चार लोगों के खिलाफ कारवाई करने के लिए तहरीर दी है.

नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि मकसूद लाला ने बताया मोहल्ला आजाद नगर में वार्ड नंबर 6 में 6 साल पहले एक रोड बनी थी. समझौते के तहत पड़ोसियों ने कुछ जमीन दी थी. उस जमीन को रात में कुछ भूमाफिया, कुछ यहां के शिकायतकर्ता और दलालों ने 3 दिन पहले कोहरे की रात को देखते हुए उस रोड को खत्म कर दिया. नगर पालिका की सड़क पर लगे हुए टाइल्स भी उखाड़ दी.

मकसूद लाला ने बताया के उनके खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी, जिसमें पुलिस ने मामले को रफा-दफा किया था. यह घटना जैसे ही नगर पालिका के संज्ञान में आई तो नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. सरकारी जमीन की कुछ लोग बुनियाद भर रहे थे उनको मना किया, तो कुछ महिलाओं ने जेसीबी पर पथराव किया और कर्मचारियों पर भी पथराव किया. महिलाएं 376 दफा लगाने की धमकी भी दे रही थी. इस घटना के बारे में पुलिस से और जिलाधिकारी महोदय से शिकायत की जाएगी. कई महिलाओं ने पथराव किया, जिसमें कुछ कर्मचारियों के चोटें भी आई हैं.

पढ़ेंः रामपुर: नगर पालिका ने चलाया 'अतिक्रमण हटाओ' अभियान, 5 दुकानें ध्वस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.