रामपुर : मतगणना की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने गुरुवार को बैठक की. इस बैठक में निर्वाचन विभाग, पुलिस प्रशासन समेत अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में मतगणना के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई. बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इनमें मतगणना के लाइव प्रसारण की व्यवस्था भी शामिल है.
लोकसभा चुनाव : पहली बार लाइव मतगणना देखेगी रामपुर की जनता - रामपुर
23 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना होनी है. इसे लेकर जिला प्रशासन तैयारियों को लेकर चुस्त है. प्रशासन ने इस बार वोटों की गिनती का सीधा प्रसारण करने का फैसला किया है. इसके लिए शहर के मुख्य स्थानों पर टीवी स्क्रीन लगाए जाएंगे. मतगणना स्थल पर भीड़ को नियंत्रित करने और निष्पक्ष मतगणना के उद्देशय से यह फैसला किया गया है.
जिलाधिकारी कार्यालय में मतगणना की तैयारियों पर हुई चर्चा
रामपुर : मतगणना की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने गुरुवार को बैठक की. इस बैठक में निर्वाचन विभाग, पुलिस प्रशासन समेत अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में मतगणना के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई. बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इनमें मतगणना के लाइव प्रसारण की व्यवस्था भी शामिल है.
जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने इस बार मतगणना को लाइव दिखाने का इंतजाम किया है. बता दें कि सपा-प्रत्याशी आजम खान और जिला प्रशासन हमेशा आमने-सामने रहते हैं. आजम ने यह तक कह दिया था कि एसपी और जिलाधिकारी के रहते निष्पक्ष मतगणना होना असंभव है. इसी आधार पर सपा नेता ने मौजूदा प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले की मांग की थी. इन आरोपों को ध्यान में रखते हुए डीएम ने मतगणना का सीधा प्रसारण करने का फैसला किया है.
जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने बताया कि जो लोग मतगणना में लगे हैं उनकी ट्रेनिंग होनी है. इसके अलावा ई पोस्टल बैलेट की गिनती भी होनी है. साथ ही वीवीवेट की पर्चियों के मिलान का भी कार्य शामिल है. बैठक में इन सभी मुद्दों पर चर्चा की गई. डीएम ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हम बेहतर और त्वरित नतीजे दे सकें. इसके लिए शहर के मुख्य स्थानो पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की जाएगी.
जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने इस बार मतगणना को लाइव दिखाने का इंतजाम किया है. बता दें कि सपा-प्रत्याशी आजम खान और जिला प्रशासन हमेशा आमने-सामने रहते हैं. आजम ने यह तक कह दिया था कि एसपी और जिलाधिकारी के रहते निष्पक्ष मतगणना होना असंभव है. इसी आधार पर सपा नेता ने मौजूदा प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले की मांग की थी. इन आरोपों को ध्यान में रखते हुए डीएम ने मतगणना का सीधा प्रसारण करने का फैसला किया है.
जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने बताया कि जो लोग मतगणना में लगे हैं उनकी ट्रेनिंग होनी है. इसके अलावा ई पोस्टल बैलेट की गिनती भी होनी है. साथ ही वीवीवेट की पर्चियों के मिलान का भी कार्य शामिल है. बैठक में इन सभी मुद्दों पर चर्चा की गई. डीएम ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हम बेहतर और त्वरित नतीजे दे सकें. इसके लिए शहर के मुख्य स्थानो पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की जाएगी.
Intro:सर जी डीएम की बाइट और विसुअल मेल पर है
Rampur up
Reporter Azam खान 8218676978,,,,8791987181
स्लग पहली बार लाइव मतगड़ना देखेगी रामपुर की जनता
एंकर रामपुर जनता पहली बार मतगड़ना को लाइव देखेगी जी हाँ मुख्य चौराहो पर एलईडी टीवी लगेंगे जिस से रामपुर की जनता को नवीन मंडी जाने की ज़रूरत नही पड़ेगी रामपुर में जिस तरह से मतदान को लेकर ज़िला प्रशासन ने तैयारिया की थी और मतदान शांतीपूर्ण तरीक़े से हो गया अब इसी तरह प्रशासन मतगड़ना को भी शांतिपूर्ण तरीक़े से कराना चाहता है इस लिए लाइव मतगड़ना की है जिस सब लोग मतगड़ना होते हुए देख सके
Body:वियो रामपुर ज़िला अधिकारी आंजनेय कुमार ने इस बार मतगड़ना को लाइव दिखाने का इन्तेज़ाम किया है जिसे रामपुर की जनता लाइव देख सके आप को बता दे सपा प्रतियाशी आज़म खान और जिला प्रशासन हमेशा आमने सामने रहता है और आज़म खान ने यहाँ तक मांग की थी के मतगड़ना इस समय के जिला अधिकारी और एसपी के रहते सही नही हो सकती और इन अधिजारियी को हटाया जाए शायद इसी वजह से डीएम साहब ने रामपुर की जनता और आज़म खान को चुप करने के लिए लाइव मतगड़ना का किया है
Conclusion:वही ज़िला अधिकारी आंजनेय कुमार ने बताया जो लोग मतगड़ना में लगे है उनकी ट्रेनिंग होना है और इस के साथ ही जो ई पोस्टल बैलेट है उनका काउंटिंग होना है और उसके साथ साथ विविवेट की पर्चियी का भी मिलान होना है और सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने के लिए भी विचार किया गया है डीएम ने कहा हमारी कोशिश है हम बेहतर और फ़ास्ट रिज़र्ट दे सके और इसके साथ हमने ये भी विचार किया है शहर के मुख्य इस्थानो पर जहाँ हम एलईडी की व्यवस्था हम दे सके वहाँ पर लोगो के लिए लाइव मतगड़ना देखने की भी व्यवस्था कर दे
बाइट आंजनेय कुमार डीएम
विसुअल
Rampur up
Reporter Azam खान 8218676978,,,,8791987181
स्लग पहली बार लाइव मतगड़ना देखेगी रामपुर की जनता
एंकर रामपुर जनता पहली बार मतगड़ना को लाइव देखेगी जी हाँ मुख्य चौराहो पर एलईडी टीवी लगेंगे जिस से रामपुर की जनता को नवीन मंडी जाने की ज़रूरत नही पड़ेगी रामपुर में जिस तरह से मतदान को लेकर ज़िला प्रशासन ने तैयारिया की थी और मतदान शांतीपूर्ण तरीक़े से हो गया अब इसी तरह प्रशासन मतगड़ना को भी शांतिपूर्ण तरीक़े से कराना चाहता है इस लिए लाइव मतगड़ना की है जिस सब लोग मतगड़ना होते हुए देख सके
Body:वियो रामपुर ज़िला अधिकारी आंजनेय कुमार ने इस बार मतगड़ना को लाइव दिखाने का इन्तेज़ाम किया है जिसे रामपुर की जनता लाइव देख सके आप को बता दे सपा प्रतियाशी आज़म खान और जिला प्रशासन हमेशा आमने सामने रहता है और आज़म खान ने यहाँ तक मांग की थी के मतगड़ना इस समय के जिला अधिकारी और एसपी के रहते सही नही हो सकती और इन अधिजारियी को हटाया जाए शायद इसी वजह से डीएम साहब ने रामपुर की जनता और आज़म खान को चुप करने के लिए लाइव मतगड़ना का किया है
Conclusion:वही ज़िला अधिकारी आंजनेय कुमार ने बताया जो लोग मतगड़ना में लगे है उनकी ट्रेनिंग होना है और इस के साथ ही जो ई पोस्टल बैलेट है उनका काउंटिंग होना है और उसके साथ साथ विविवेट की पर्चियी का भी मिलान होना है और सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने के लिए भी विचार किया गया है डीएम ने कहा हमारी कोशिश है हम बेहतर और फ़ास्ट रिज़र्ट दे सके और इसके साथ हमने ये भी विचार किया है शहर के मुख्य इस्थानो पर जहाँ हम एलईडी की व्यवस्था हम दे सके वहाँ पर लोगो के लिए लाइव मतगड़ना देखने की भी व्यवस्था कर दे
बाइट आंजनेय कुमार डीएम
विसुअल