रामपुरः प्रदेश में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. रामपुर में भी जागरूक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भारी संख्या में घरों से निकल रहे हैं, लेकिन मतदान स्थलों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन होते नहीं दिख रहा है.
नहीं दिखी 2 गज की दूरी
ग्राम पंचायत पहाड़ी के प्राथमिक विद्यालय में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई थीं. महिला हो या पुरुष सभी अपने मतदान के लिए लाइन में लगे थे. कोरोना का प्रकोप हर रोज बढ़ रहा है, लेकिन पहाड़ी गांव के प्राथमिक विद्यालय पर कोरोना गाइडलाइन का पालन होते नहीं दिखा. मतदाता मास्क तो जरूर लगाए हुए थे, लेकिन 2 गज की दूरी नहीं थी. हालांकि पुलिस लगातार दो गज की दूरी बनाने के लिए मतदाओं से कहती दिखी.
यह भी पढ़ेंः-यूपी पंचायत चुनाव का पहला चरण, यहां देखें जिलेवार स्थिति
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रशासन के जिस तरह के बड़े-बड़े दावे थे कि मतदान स्थल पर पानी की व्यवस्था होगी. धूप से बचने के लिए छांव और बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था होगी. इस तरह की कोई भी व्यवस्था बूथ पर देखने को नहीं मिली. मतदाता अपनी सुविधा अनुसार बूथ स्थल पर मतदान करने पहुंचे रहे थे. बूथ की सुरक्षा की बात करें तो सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. जिला प्रशासन और जिले के आला अधिकारी हर बूथ पर लगातार नजर बनाये हुए हैं.