रामपुर: पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा का इन दिनों एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जयाप्रदा एक स्कूल में बच्चों को ब्लैक बोर्ड पर लिख कर पढ़ा रही हैं और वह भी गलत. उन्होंने बोर्ड पर अंग्रेजी में लिखा india is my contry, जो कि गलत है.
क्या है पूरा मामला
- रामपुर में पूर्व सांसद जयाप्रदा का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
- वायरल वीडियो में जयाप्रदा स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही है.
- जयाप्रदा ने ब्लैक बोर्ड पर india is my contry लिखा है.
- ईटीवी भारत की पड़ताल में यह वीडियो 1 जुलाई का निकला.
- सीएम योगी के 'स्कूल चलो अभियान' के तहत जयाप्रदा हजरतपुर में एक प्राथमिक विद्यालय के कार्यक्रम में गई थीं.
- वह इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं.
- इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी भी उनके पास में खड़ी दिख रही हैं.
- इस दौरान स्कूल की सभी टीचर्स भी खड़े हुए हैं.
- जयाप्रदा की गलती को न तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पकड़ा जो जयाप्रदा के बिल्कुल बराबर खड़ी है और न ही स्कूल के टीचर्स का ध्यान इस गलती की तरफ गया.
उस समय हमने देखा था कि स्पेलिंग गलत थी. उस समय बहुत सारे लोग खड़े थे तो हम बोल नहीं पाए. जैसे ही लोग हटे हमने तुरंत उसको ठीक करा दिया था और तब तक मीडिया वाले भी जा चुके थे.
-ऐश्वर्या लक्ष्मी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी