रामपुरः जिले के रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों का जमावड़ा लगा हुआ है. इन लोगों को ट्रेनों में और बसों में सवार करके इनके जनपद भेजा जा रहा है. रामपुर रोडवेज के पास पुलिस की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है. घरों को जाने के लिए थर्मल स्क्रीनिंग और पेपर वेरिफिकेशन के लिए इकट्ठा हुए मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर पा रहे हैं.
रामपुर रोडवेज पर प्रवासी मजदूरों को बसों से उनके गृह जनपद भेजा जा रहा है. एक बस में 40 लोग सवार हैं. जबकि शासन का आदेश है एक रोडवेज बस में कुल 25 यात्री ही सवार होंगे और मिनी बस में कुल 15 यात्री सवार होंगे. उसके बावजूद लोगों को भरकर लाया जा रहा है. जब दारोगा से सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में सवाल किया गया तब दारोगा और सिपाही ने सभी मजदूरों को दूर खड़े होने के लिए कहा, लेकिन जगह कम होने के कारण लोग दूरी नहीं बना पाए.
नोडल अधिकारी सुरेंद्र राम ने कहा मैं इसकी जांच कराऊंगा. बस में 30 से अधिक लोगों को बिठाकर उनके जनपदों में भेजे जाने पर उन्होंने कहा कि हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि इसका पालन कराया जाए. कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ही हमें इन प्रवासी श्रमिकों को इनके जनपद भेजना है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य है.