रामपुर: देश के कई हिस्सों में आतंक मचाने के बाद टिड्डी दल अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में आ पहुंचा है. लाखों की संख्या में टिड्डियों ने फसलों पर धावा बोल दिया. इस दौरान धान और गन्ने की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. वहीं टिड्डियों के हमले पर खानापूर्ति करते अधिकारी दवाइयों के छिड़काव का दावा कर रहे है.
किसान गुरविंदर सिंह ने बताया कि टिड्डियों के हमले से उनकी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. टिड्डी दल बहुत ही ज्यादा संख्या में आए थे. इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई, लेकिन उनकी तरफ से कोई मदद के लिए नहीं आया. एक सर्वेयर की गाड़ी आई, जो सुबह से आकर यहां खड़ी रही.
गुरविंदर सिंह ने बताया कि अधिकारी यहां खानापूर्ति करने आए थे. इस दौरान प्रशासन से किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली. टिड्डियों को भगाने के लिए किसान एकजुट होकर छिड़काव कर रहे हैं.
जिला कृषि अधिकारी चंद्रगुप्त सागर ने बताया कि दो दिन पहले ही टिड्डियों के बारे में जानकारी मिली थी. इसकी जानकारी डीएम को अवगत कराते हुए उनके मार्गदर्शन में जनपद के बॉर्डर पर एक्शन लेना शुरू कर दिया ताकि बॉर्डर से टिड्डी दल को जिले में आने से रोका जा सके. जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि एक ऑपरेशन चलाकर दवाइयों का प्रयोग करते हुए 30 से 40 फीसदी टिड्डियों को मार गिराया गया है.
इसे भी पढ़ें- रामपुर: एंबुलेंस में कर्मचारी की अश्लीलता का वीडियो वायरल, आरोपी को नौकरी से निकाला