ETV Bharat / state

रामपुर: युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस - patwai poice station area of ​​rampur

जिले में एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत ने जब इस वीडियो की पड़ताल की तो यह पटवाई थाना क्षेत्र का निकला और पीड़ित युवक का नाम राजेश बताया जा रहा है. वहीं पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.

युवक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल.
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 11:12 AM IST

रामपुर: जिले में एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई है. इस वीडियो में जहां कई लोग एक युवक को बड़ी बेरहमी से पीट रहे हैं तो वहीं, इससे ज्यादा लोग तमाशबीन बन उस युवक की पिटाई होते हुए देख रहे हैं. वायरल वीडियो थाना पटवाई के नदनऊ गांव का है और पीटा जाने वाला युवक बिजइय्या गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

युवक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल.

क्या है पूरा मामला

  • कोतवाली सिविल लाइंस के बिजइय्या गांव का रहने वाला राजेश (16) सुबह अपनी बहन के यहां 90 हज़ार रुपए देने जा रहा था.
  • राजेश को रास्ते में कुछ लोगों ने पकड़ लिया और पैसे छीनकर उसकी बेल्ट से पिटाई करने लगे.
  • यह सब नजारा काफी तादाद में खड़े तमाशबीन बने लोग देखते रहे.
  • इस पिटाई का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
  • ईटीवी भारत ने इस वीडियो की पड़ताल की और राजेश के गांव बिजइय्या उसके परिवार वालों से मिलने पहुंचे.
  • राजेश की मां कमला ने पूरी घटना के बारे में बताया.

जानें, क्या कहा राजेश की मां ने

  • राजेश की मां कमला ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को 90 हजार रुपये देकर अपनी बेटी के यहां भेजा था, तभी थाना पटवाई के नदनऊ गांव में कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह बेल्ट से पिटाई कर दी.
  • उन्होंने बताया कि राजेश के पास जो 90 हजार रुपए थे, वह भी छीन लिए.

राजेश का चचेरा भाई गब्बर जो बिजइय्या का गांव का ही रहने वाला है, उसका थाना शहजादनगर के सोंदरा गांव की युवती अंशु से प्रेम-प्रसंग था और वह उसे लेकर भाग गया. उसी दौरान राजेश भी उसी रास्ते से जा रहा था तो लड़की वालों ने समझा कि उनकी लड़की को राजेश ने भगाने में मदद की है. इसी शक के आधार पर लड़की के परिजनों, भाई और कई लोगों ने मिलकर राजेश की बड़ी ही बेरहमी से पिटाई कर दी.
-कमला, पीड़ित युवक की मां

हैरानी की बात यह है कि जिस युवक को कई लोग पीट रहे हैं, उसी के ऊपर युवती को भगाने का आरोप में थाना शहजाद नगर में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया.

आज से 2 दिन पहले एक पीड़ित अपने अधिवक्ता के माध्यम से उनसे मिला था और उन्होंने यह पिटाई का वीडियो मुझे दिखाया था, जिसमें एक युवक की कई लोग पिटाई कर रहे हैं. अधिवक्ता ने बताया था कि उस युवक की पिटाई का वीडियो है. इसके खिलाफ थाना शहजाद नगर में 363 और 366 का मुकदमा दर्ज है और जेल भेज दिया गया है, लेकिन जिन लोगों ने कानून अपने हाथ में लिया है और उसकी पिटाई की, उन लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. मैंने थानाध्यक्ष पटवाई को इस मामले में विधिक कार्रवाई करने के आदेश दे दिए है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता.
-अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

रामपुर: जिले में एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई है. इस वीडियो में जहां कई लोग एक युवक को बड़ी बेरहमी से पीट रहे हैं तो वहीं, इससे ज्यादा लोग तमाशबीन बन उस युवक की पिटाई होते हुए देख रहे हैं. वायरल वीडियो थाना पटवाई के नदनऊ गांव का है और पीटा जाने वाला युवक बिजइय्या गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

युवक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल.

क्या है पूरा मामला

  • कोतवाली सिविल लाइंस के बिजइय्या गांव का रहने वाला राजेश (16) सुबह अपनी बहन के यहां 90 हज़ार रुपए देने जा रहा था.
  • राजेश को रास्ते में कुछ लोगों ने पकड़ लिया और पैसे छीनकर उसकी बेल्ट से पिटाई करने लगे.
  • यह सब नजारा काफी तादाद में खड़े तमाशबीन बने लोग देखते रहे.
  • इस पिटाई का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
  • ईटीवी भारत ने इस वीडियो की पड़ताल की और राजेश के गांव बिजइय्या उसके परिवार वालों से मिलने पहुंचे.
  • राजेश की मां कमला ने पूरी घटना के बारे में बताया.

जानें, क्या कहा राजेश की मां ने

  • राजेश की मां कमला ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को 90 हजार रुपये देकर अपनी बेटी के यहां भेजा था, तभी थाना पटवाई के नदनऊ गांव में कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह बेल्ट से पिटाई कर दी.
  • उन्होंने बताया कि राजेश के पास जो 90 हजार रुपए थे, वह भी छीन लिए.

राजेश का चचेरा भाई गब्बर जो बिजइय्या का गांव का ही रहने वाला है, उसका थाना शहजादनगर के सोंदरा गांव की युवती अंशु से प्रेम-प्रसंग था और वह उसे लेकर भाग गया. उसी दौरान राजेश भी उसी रास्ते से जा रहा था तो लड़की वालों ने समझा कि उनकी लड़की को राजेश ने भगाने में मदद की है. इसी शक के आधार पर लड़की के परिजनों, भाई और कई लोगों ने मिलकर राजेश की बड़ी ही बेरहमी से पिटाई कर दी.
-कमला, पीड़ित युवक की मां

हैरानी की बात यह है कि जिस युवक को कई लोग पीट रहे हैं, उसी के ऊपर युवती को भगाने का आरोप में थाना शहजाद नगर में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया.

आज से 2 दिन पहले एक पीड़ित अपने अधिवक्ता के माध्यम से उनसे मिला था और उन्होंने यह पिटाई का वीडियो मुझे दिखाया था, जिसमें एक युवक की कई लोग पिटाई कर रहे हैं. अधिवक्ता ने बताया था कि उस युवक की पिटाई का वीडियो है. इसके खिलाफ थाना शहजाद नगर में 363 और 366 का मुकदमा दर्ज है और जेल भेज दिया गया है, लेकिन जिन लोगों ने कानून अपने हाथ में लिया है और उसकी पिटाई की, उन लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. मैंने थानाध्यक्ष पटवाई को इस मामले में विधिक कार्रवाई करने के आदेश दे दिए है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता.
-अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

Intro:सर जी युवक की पिटाई का वायरल वीडियो मेल पर है
Rampur up
Reporter Azam khan 8218676978,,8791987181
स्लग युवक का पिटाई का वीडियो वायरल परिजनों ने दी तहरीर

एंकर रामपुर में एक युवक का पिटाई का वीडियो वायरल होने से मची सनसनी जी हां एक वीडियो में जहां कई लोग एक युवक को बड़ी बेरहमी से मार रहे हैं और उससे ज्यादा लोग तमाशबीन बने उस युवक की पिटाई होते देख रहे हैं बरहाल इस जी वीडियो वायरल होने पर हमने इस वीडियो की पड़ताल की तो यह वीडियो थाना पटवाई के नदनऊ गांव का निकला और पीटने वाला युवक बिजइय्या गांव का निवासी है


Body:वियो 1बकोतवाली सिविल लाइंस के बिजइय्या गांव निवासी स्वर्गीय दान सिंह का पुत्र राजेश जिसकी उम्र 16 वर्ष है सुबह अपनी बहन के यहां 92 हज़ार रुपए देने जा रहा था तभी रास्ते में उसे कुछ लोगों ने पकड़ लिया और उसके पैसे छीन लिए और उसकी पिटाई करने लगे राजेश को बेल्टों से मारा लातों से बुरी तरह मारा और यह सब नजारा काफी तादाद में खड़े तमाशबीन बने देखते रहे लोग,,, इस पिटाई का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया यह वीडियो हमारे पास आया तो हमने इस वीडियो की पड़ताल की और राजेश के गांव बिजइय्या उसके परिवार वालों से मिलने पहुंचे तभी राजेश की मां कमला ने हमें पूरी घटना के बारे में बताया राजेश की मां कमला ने बताया उसने अपने बेटे को 92 हज़ार पर लेकर अपनी बेटी के यहां भेजा था तभी थाना पटवाई के नदनऊ गांव में कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह बेल्ट से पिटाई की और उसके पास जो 92 हजार रुपए थे वे भी छीन लिए हमने राजेश की मां कमल से पूछा कि किस वजह से उनके बेटे को पीटा तब राजेश की मां कमला ने बताया कि राजेश का चचेरा भाई गब्बर जो बिजइय्या का गांव का ही निवासी है उसका थाना शहजादनगर के सोंदरा गाँव की युवती अंशु से प्रेम प्रसंग था और गब्बर अंशु को लेकर भाग गया उसी दौरान उनका बेटा राजेश भी उस रास्ते से जा रहा था तो लड़की वालों ने समझा कि उनकी लड़की को राजेश ने भगाने में मदद की है इसी शक के आधार पर लड़की के परिजनों ने भाई ने और कई लोगों ने मिलकर राजेश की बड़ी ही बेरहमी से पिटाई कर दी जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया हैरत की बात यह है कि जिस युवक को कई लोग पीट रहे हैं उसी के ऊपर थाना शहजाद नगर में मुकदमा दर्ज करके उस युवक को जेल भेज दिया आरोप है युवती को भगाने का


Conclusion:वह इस मामले पर हमने अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने बताया आज से 2 दिन पहले एक पीड़ित अपने अधिवक्ता के माध्यम से उनसे मिला था और उन्होंने यह पिटाई का वीडियो मुझे दिखाया था एक युवक की कई लोग पिटाई कर रहे हैं अधिवक्ता ने बताया था कि उस युवक की पिटाई का वीडियो है इसके खिलाफ थाना शहजाद नगर में 363 और 366 का मुकदमा दर्ज है जेल भेज दिया है लेकिन जिन लोगों ने कानून अपने हाथ में लिया है और उसकी पिटाई की उन लोगों की कार्रवाई होना चाहिए गांव है जहां युवक की पिटाई की गई है थाना पटवाई का नदनऊ गांव है एएसपी ने बताया मैंने थानाध्यक्ष पटवाई को इस मामले में विधिक कार्रवाई करने के आदेश कर दिए क्योंकि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता
बाइट अरुण कुमार सिंह एएसपी
बाइट कमल पीड़ित युवक की माँ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.