रामपुर: किसानों के जख्मों पर मरहम लगाने के लिए जल संचय राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख पहुंचे. उन्होंने चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती के मौके पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसके पहले जल संचय राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख गुरुवार को रामपुर की सीमा से सटे उत्तराखंड राज्य के रुद्रपुर के चीमा में अस्पताल पहुंचे और वहां लखीमपुर खीरी की घटना में घायल किसान गुरजीत सिंह और हरपाल सिंह का हाल जाना.
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हसीब अहमद ने बताया कि पार्टी का दफ्तर खुला हुआ था. वहां से गुजर रहे योगी सरकार के जल संचय राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख पहुंचे और महेंद्र सिंह टिकैत की फोटो पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. हम भी राज्य मंत्री को भारतीय किसान यूनियन के दफ्तर में देखकर चौंक गए थे.
हसीब अहमद ने बताया कि उन्होंने मंत्री बलदेव सिंह औलख से कहा के असली श्रद्धांजलि तो उस दिन होगी, जिस दिन आप सारे विधायक और सारे मंत्री इस्तीफा देकर किसानों के साथ खड़े होंगे. इस बिल की वापसी को लेकर और समर्थन मूल्य को और एमएसपी पर कानून बनाने की बात करेंगे, तो उस दिन बाबा जी को असली श्रद्धांजलि मानी जाएगी. अच्छी बात है कि आप आए. हसीब अहमद ने कहा कि हमने राज्य मंत्री से कहा कि जितनी जल्दी हो सके, आप राज्य सरकार से बात कीजिए. केंद्र सरकार से बात कीजिए. जितनी जल्दी हो सके, इस बिल की वापसी हो. उन्होंने कहा कि हमारी लगातार बातचीत चल रही है और हम प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मनीष गुप्ता हत्याकांड: CCTV में बेजान शरीर को ले जाते दिखे आरोपी पुलिसकर्मी
वहीं इस मामले में जल संचय राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि लखीमपुर में बहुत दर्दनाक घटना हुई. अचानक 8 लोगों की मौत हो गई. जो घायल हुए हैं, उनमें एक किसान बिलासपुर के रहने वाले हैं और दूसरे उत्तरांचल के रहने वाले हैं. मैं उनसे उत्तराखंड के रुद्रपुर में हॉस्पिटल में मिलने गया था. उनका हालचाल जाना. वे जल्दी स्वस्थ हों, मैंने भगवान से कामना की. वे बच गए, उनका स्वास्थ्य ठीक है और बहुत ही जल्द ही वो अपने घर आएंगे.