रामपुर : सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान रामपुर से गठबंधन के प्रत्याशी हैं. एक जनसभा में भड़काऊ भाषण देने के मामले में जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है. साथ ही दो थानों शाहबाद और मिलक में उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
सपा नेता और गठबंधन प्रत्याशी आजम खान की 7 अप्रैल को शाहबाद तहसील के सेफनी कस्बे में एक विशाल चुनावी जनसभा की थी. इस सभा मे आजम खान ने मंच से भड़काऊ भाषण देकर जनता को उत्तेजित किया. इस दौरान आजम खान ने अपने भाषण में रामपुर जिले के अधिकारियों पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ये अधिकारी मुझे हराने आए हैं और मेरी हत्या कराने आए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी और योगी सरकार के साथ रामपुर का सारा प्रशासन मेरी हत्या की साजिश रच रहा है.
आजम खान ने आगे कहा कि इधर भी मौत है, उधर भी मौत है. आओ एलाने जंग का नारा लगाओ और जालिमों पर टूट पड़ो. भरे मंच से दिए गए इस भड़काऊ भाषण को सुनने के बाद वीडियो अवलोकन टीम के प्रभारी अनिल कुमार चौहान ने आजम खान के खिलाफ शाहबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. पिछले एक हफ्ते में सपा नेता आजम खान पर कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.