रामपुर: थाना कैमरी में बच्चों के मामूली विवाद में बड़ों के बीच खूनी तांडव हो गया. इसमें कई लोग घायल हो गए. फिलहाल अभी तक तहरीर न मिलने के कारण पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
कैसे हुआ झगड़ा
- बच्चों के बीच मामूली झगड़ा होने पर आसपास के लोगों ने बैठ कर मामले को निपटा दिया था.
- सोमवार रात एक पक्ष के कई लोगों ने इकट्ठा होकर दूसरे पक्ष के घर पर चढ़ाई कर दी और अंधाधुन लाठी-डंडे बरसाए.
- इसमें कई लोग बुरी तरह घायल हो गए.
- घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बच्चों-बच्चों में झगड़ा हुआ था जो निबट गया था. उसके बाद हम सब लोग काम पर चले गए थे. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने इकट्ठा होकर हमारे घर पर चढ़ाई कर दी. इसमें हमारे घर की औरतें मर्द कई लोग घायल हो गए. वे हमारी घर के औरतों से जेवर भी छीन ले गए. हमारे 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं
-इरफान, पीड़ित
थाना कैमरी के चकिया गांव की यह घटना है. इसमें दोनों पक्षों के 7 लोग घायल हैं. तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बच्चों के झगड़े में बड़े कूद पड़े और आपस में लड़ पड़े. इसमें दोनों पक्षों के सात-आठ लोग घायल हो गए.
-विद्या किशोर, सीओ केमरी