रामपुर: जिले में डेढ़ महीने पहले हुई डबल मर्डर केस में पुलिस ने कई टीमें लगा रखी थीं. बरहाल गुरुवार को डबल मर्डर केस का खुलासा करते हुए एएसपी ने हत्या के मुख्य आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.
मृतक के भाई ने पुलिस थाने में दी थी तहरीर
रामपुर कोतवाली सिविल लाइंस के ज्वाला नगर रजा टेक्सटाइल में 9 नवंबर को प्रेम कुमार तिवारी ने सिविल लाइन थाने में तहरीर दी कि कुछ अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर उनके भाई आनंद कुमार की हत्या कर दी. साथ ही उनके भतीजे शुभम को जान से मारने की नियत से घायल कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.
एएसपी ने कहा
9 नवंबर की रात को एक डबल मर्डर हुआ था. रजा टेक्सटाइल की कॉलोनी निवासी मृतक के भाई ने अभियोग पंजीकृत कराया था. घटनास्थल के निरीक्षण से भाई प्रेम तिवारी पर ही संदेह की सुई आकर रुक जाती थी. सर्विलांस और मोबाइल से इस घटना का सुराग नहीं लगा, फिर लगा कि घर के अंदर का ही किसी ने घटना को अंजाम दिया है. मृतक के बेटे के मंद बुद्धि होने के कारण घर के एक कमरे में कुंडी लगाकर रखा जाता था. आरोपी ने सुबह में कमरे का ताला खुलवाया और अंदर जाकर मर्डर कर दिया.
इसे भी पढ़ें:- रामपुर: मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को मिली फांसी की सजा, लोगों में खुशी की लहर