रामपुर: जिला प्रशासन ने जनपद में लोगों के मनोरंजन के लिए एक अनोखी पहल की है. अब लोगों को ताजमहल देखने के लिए आगरा नहीं जाना पड़ेगा. अब जिले में ही लोग ताजमहल का दीदार कर सकेंगे. ऐसी ऐतिहासिक धरोहरों को एक जगह देखा जा सकता है. कस्तूरबा गांधी पक्षी विहार में खूबसूरत ताजमहल, इंडिया गेट, कुतुंबमीनार और लोटस टेंपल बनाया गया है. इस पार्क को बहुत ही खूबसूरत तरीके से बनाया गया है. पार्क के अंदर झील में रेस्टोरेंट्स भी बनाया गया है.
जिले में कस्तूरबा गांधी पक्षी विहार में बना पार्क लोगों के आकर्षण का केंद्र होगा. इसमें ऐतिहासिक धरोहरों की आकृतियां भी बनाई गई है. जिला प्रशासन के सहयोग से यह खूबसूरत पिकनिक प्वाइंट तैयार किया गया है. झील के बीच में बना रेस्टोरेंट दर्शकों को काफी लुभाएगा. साथ ही पार्क में बच्चों के लिए झूला भी लगाए गए है. इसका शुभारंभ 30 अप्रैल तक किया जाएगा.
कस्तूरबा गांधी पक्षी विहार के संचालक आबिद हुसैन ने बताया कि इस पक्षी विहार में एक बहुत ही मनमोहक नजारा तैयार किया गया है. इस पार्क की तर्ज पर यहां आस-पास कोई जगह नहीं है. इसमें स्विमिंग पूल, वाटर पार्क से लेकर ताजमहल, इंडिया गेट कुतुंबमीनार, गोल्डन टेंपल बनाए गए है. इसकी एंट्री फीस केवल 20 रुपये मात्र होगी. वहीं, कुछ झूले फ्री भी होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप